चंडीगढ़ :देश का बजट सामने आ चुका है. केंद्रीय बजट को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने बजट की सराहना की है और कहा है कि ये बजट बहुत ही लाभकारी, सभी को किसी न किसी तरह छूने वाला बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है और बीजेपी सरकार के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में एक पायदान का काम करने वाला है. मोहन लाल बडौली ने कहा कि बजट से साफ हो जाता है कि देश अब विकसित राष्ट्र की दिशा में बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने बजट में इस बात का ख्याल रखा है कि आम आदमी के जीवन में सुधार आ सके और देश में महंगाई न बढ़ सके. देश के विकास के लिए ये बहुत ही बढ़िया बजट है और वे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं.
"नकारात्मक राजनीति करती है कांग्रेस" :विपक्ष की तरफ से खासतौर पर कांग्रेस की तरफ से बजट पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लीडरशीप का सोचने का जो नजरिया है वो कुछ और है. वे हर अच्छी बात में भी बुराई ढूंढने की कोशिश करते हैं. ये कांग्रेस के स्वभाव में आ चुका है. कांग्रेस पार्टी इन दिनों बस नकारात्मक राजनीति करती हुई नज़र आ रही है. देश की जनता ने तीसरी बार मोदी सरकार पर भरोसा जताया है और पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस बजट को पेश किया है.
हरियाणा को बजट से क्या मिला ? :जब उनसे सवाल किया गया कि चुनावी साल में हरियाणा को बजट से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं?. इस पर उन्होंने कहा कि बहुत सारी योजनाएं हरियाणा को मिली हैं, जितनी भी योजनाएं इस बजट में है, उन सभी योजनाओं में हरियाणा की भागीदारी रहने वाली है. बात सड़क की हो, रोजगार की हो या फिर उद्योग-धंधों की, इन सबका लाभ हरियाणा को मिलेगा. चाहे फिर महिलाओं की बात हो, गरीबों को घर देने की बात हो, इन सब में हरियाणा को भी भागेदारी मिलेगी और आने वाले वक्त में बजट का बहुत बड़ा हिस्सा हरियाणा के विकास और लोगों के हितों में ही खर्च होने वाला है.
विधानसभा चुनाव की क्या है तैयारी ? :इसके साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि आपको नई जिम्मेदारी मिली है और चुनाव आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर आपकी कैसी तैयारी चल रही है ?. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक कार्यकर्ता के तौर पर काम करने वाले को इस तरह की नई जिम्मेदारी दी जाती है. सालों से पार्टी का काम कर रहा हूं. प्रदेश अध्यक्ष के नाते नई और बड़ी जिम्मेदारी है. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सभी नेता पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेंगे और तीसरी बार प्रदेश में नायब सैनी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत के साथ बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हरियाणा में बनेगी.
कांग्रेसी नेताओं को देना होगा हिसाब :जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चला रही है, सीएम ने भी कांग्रेस से ग्यारह सवाल किए हैं आप क्या कहेंगे ?. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन में जो काम किए थे, उन्हीं को लेकर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सवाल पूछे हैं और इस विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता कांग्रेस से अपने आप सवाल का जवाब लेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी हिसाब देना पड़ेगा कि किस तरह उन्होंने भाई भतीजावाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देते हुए गरीब के हक को छीनकर अमीर लोगों को देने का काम किया था. जिस गरीब के हक को छीना था, वो कांग्रेस को जवाब देगा. बीजेपी की सरकार ने राज्य में पारदर्शी तरीके से नौकरियां युवाओं को दी है, वे सभी कांग्रेस का हिसाब चुनाव में कर देंगे.