दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली शराब घोटला: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा - Manish Sisodia bail pleas - MANISH SISODIA BAIL PLEAS

Manish Sisodia Bail Hearing: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
17 महीने से जेल में हैं मनीष सिसोदिया. (Etv Bharat)

By PTI

Published : Aug 6, 2024, 4:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई की. इस दौरान शीर्ष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने सिसोदिया की ओर से पेश वकील अभिषेक सिंघवी और सीबीआई-ईडी का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू की दलीलें सुनी.

इससे पहले, सोमवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से पेश वकील एसवी राजू ने कहा था, "हमारे पास इस बात के डिजिटल सबूत हैं. गोवा चुनाव के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. जिसमें से हम 45 करोड़ रुपये का पता लगाने में सक्षम हैं." उन्होंने आगे कहा कि सिसोदिया आबकारी नीति घोटाले में पूरी तरह संलिप्त हैं. एसवी राजू ने तर्क दिया कि बिना किसी कारण के लाभ मार्जिन को मनमाने ढंग से नहीं बढ़ाया जा सकता है. कोई टेंडर नहीं, लेकिन 5 करोड़ रुपये का भुगतान करने वाले को लाइसेंस दे दिया गया.

वहीं, मनीष सिसोदिया की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पूछा कि उनके मुवक्किल की स्वतंत्रता पर 17 महीने तक प्रतिबंध क्यों लगाया जाना चाहिए, यह बड़ा सवाल है? सिंघवी ने कहा कि सिसोदिया के भागने का खतरा नहीं है, वे इस स्तर पर गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकते या सबूतों से छेड़छाड़ नहीं कर सकते.

17 महीने से जेल में बंद हैं सिसोदियाः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के विराष्ठ नेता सिसोदिया ने यह कहते हुए जमानत मांगी है कि वह 17 महीने से हिरासत में हैं. उनके खिलाफ मुकदमा अभी तक शुरू नहीं हुआ है. ईडी और सीबीआई ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया है. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दावा किया है कि उसके पास कथित घोटाले में सिसोदिया की "गहरी संलिप्तता" दिखाने वाले दस्तावेज हैं.

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के लिए सीबीआई ने मनीश सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था. वहीं, ईडी ने उन्हें 9 मार्च, 2023 को सीबीआई की एफआईआर से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया. उन्होंने 28 फरवरी, 2023 को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details