नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति मामले में ED द्वारा मुकदमा चलाए जाने की खबरों को खारिज किया और कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना को पत्र सार्वजनिक करना चाहिए. संजय सिंह ने मांग की, "अगर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है, तो LG को पत्र दिखाना चाहिए.
केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की खबर फर्जी है:संजय सिंह ने कहा "यह फर्जी खबर सुबह से ही प्रसारित हो रही है, मुझे नहीं पता कि इस जानकारी का स्रोत क्या है, अगर दिल्ली के LG ने कोई मंजूरी दी है, तो उन्हें इसे सार्वजनिक करना चाहिए, मंजूरी का वह पत्र कहां है? अगर ED को केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी गई है, तो LG को पत्र दिखाना चाहिए, ऐसी निराधार खबरें चलाने से पहले सबूत होना जरूरी है, दिल्ली के LG ने ऐसा कोई पत्र नहीं दिया है".
केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरीःबता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने ED को आबकारी नीति मामले में AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. 5 दिसंबर को ED ने केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी.