दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई; सुकेश की 26 लग्जरी कारों को नीलाम करेगी ईडी - Arvind Kejriwal bail plea - ARVIND KEJRIWAL BAIL PLEA

केजरीवाल को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में बड़ी सुनवाई
केजरीवाल को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में बड़ी सुनवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Jul 17, 2024, 12:54 PM IST

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज सुनवाई हो रही है. अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो वो जेल से बाहर आ जाएंगे, उधर, सुकेश चंद्रशेखर की 26 लग्जरी कारों की ईडी नीलामी करेगी. कोर्ट से इसकी इजाजत मिल गई है. जानिए, क्या हैं दिल्ली की और बड़ी खबरें

LIVE FEED

12:30 PM, 17 Jul 2024 (IST)

"हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता..." कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने किया पाकिस्तान का जिक्र

नई दिल्ली:शराब नीति केस में जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- "अरविंद केजरीवाल जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं हैं." सिंघवी ने कोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जिक्र किया. उन्होंने कहा- हाल ही में इमरान खान को रिहा किया गया था, लेकिन उन्हें दूसरे मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता. ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल को 20 जून को PMLA के तहत नियमित जमानत दी. चार दिनों के बाद CBI ने केजरीवाल से न्यायिक हिरासत में पूछताछ करने का आदेश लिया और 26 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मुझे न आवेदन की कॉपी मिली है, न ही नोटिस मिला और आदेश पारित कर दिया गया. मेरी बात नहीं सुनी गई.

12:03 PM, 17 Jul 2024 (IST)

दिल्ली के इन इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नहीं आएगा पानी

नई दिल्ली:दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी कर दिल्लीवासियों को 18 जुलाई को पानी की आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी है. कहा गया है कि स्लुइस वॉल्व बंद होने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसलिए लोग पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें. जिन क्षेत्रों में वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी, उनमें जीएच -1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच -1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, डबल ट्विन वॉटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी ब्लॉक, जीएच -4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच -5 और 7 से जीएच -14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर शामिल है.

11:48 AM, 17 Jul 2024 (IST)

ईडी करेगी सुकेश की 26 लग्जरी कारों की नीलामी

नई दिल्लीःदिल्ली हाईकोर्ट ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ की ठगी मामले में जांच के दौरान ईडी की ओर से जब्त 26 गाड़ियों की नीलामी करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर मुहर लगा दिया है. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली सुकेश चंद्रशेखर की याचिका खारिज करते हुए ये आदेश दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि जब्त किए गए वाहन धीरे-धीरे खराब होंगे. ऐसे में उन वाहनों को बेचकर मिले पैसे को फिक्सड डिपॉजिट कर दिया जाए.

11:44 AM, 17 Jul 2024 (IST)

CBI मामले में अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई

नई दिल्लीःदिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन काफी अहम है. केजरीवाल को राहत मिलेगी या फिलहाल वह तिहाड़ जेल में ही रहेंगे इस पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल की सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. साथ ही सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई होगी. मुहर्रम की छुट्टी के मद्देनजर न्‍यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा इस मामले की सुनवाई कर रही हैं. हाईकोर्ट ने 2 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया था. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को ED केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

Last Updated : Jul 17, 2024, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details