कैमूर:लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चला कर कई देसी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया है. इसके साथ ही 3900 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया. बीएसएफ जिला पुलिस बल और उत्पाद विभाग ने ड्रोन से कैमूर पहाड़ी के जिगनी जंगल में यह अभियान चलाया.
कैमूर पहाड़ी पर तैयार होता था शराब: बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर देसी शराब को तैयार कर गांव-गांव पहुंंचाया जाता था. जिसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली तो ड्रोन कैमरे से निगरानी कर घटनास्थल पर पहुंची. टीम के पहुंचते ही सभी तस्कर फरार हो गए. जिसके बाद टीम ने जावा महुआ और सभी शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर कार्रवाई तेज: उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कैमूर पहाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. गुप्त सूचना मिली कि देसी शराब कैमूर पहाड़ी पर धड़ल्ले से चल रहा है, जिसके बाद बीएसएफ बटालियन और चैनपुर थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार सर्च अभियान चला रही है. वहीं इस कार्रवाई के बाद से शराब तस्करों में हड़कंप है.