देहरादूनः चौथी गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने 17 नवंबर रविवार को बड़ी धूमधाम से नूरानांग सम्मान दिवस मनाया. सन 1962 के भारत चीन युद्ध में बटालियन के रणबांकुरों ने अपने परंपरागत युद्ध कौशल और शौर्य का परिचय देते हुए चीन की सेना को भारी नुकसान पहुंचा था.
युद्ध कौशल की परंपरागत मातृभूमि की रक्षा और देश प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण आज भी अविस्मरणीय है. इस युद्ध में बटालियन के तीन ऑफिसर, चार जेसीओ, 148 अन्य पद और कई गैर लड़ाकू सैनिकों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत की रक्षा की थी. युद्ध समाप्त होने के बाद भारत सरकार ने कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल बीएम भट्टाचार्य को महावीर चक्र और राइफलमैन जसवंत सिंह रावत को महावीर चक्र मरणोपरांत के साथ ही गढ़वाल राइफल को बैटल ऑनर ऑफ नूरानांग से नवाजा गया था.
बता दें कि नेफा सेक्टर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में इन वीर शहीदों की याद में एक मेमोरियल बनाया गया है. जिसे जसवंतगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. रिटायर्ड मेजर जनरल एमके यादव ने बताया कि 1962 में युद्ध का अंतिम चरण था और दुश्मन का सामना कर रही सेना की इकाइयां जनशक्ति और गोला बारूद की कमी से जूझ रही थी.