हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की सियासत गरम हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. इस कड़ी में पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा सीएम सुक्खू ने हिमाचल के इतिहास में सबसे निकम्मे, बदले की भावना से प्रेरित और जनप्रतिनिधियों को तंग करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है.
गोविंद ठाकुर ने हमीरपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ने सीएम पर गंभीर सवाल उठाए. गोविंद ठाकुर ने कहा, "मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि कैप्टन रणजीत राणा और राकेश कालिया ने किस सौदे के तहत "हाथ" खरीदकर चुनाव लड़ा है. मुख्यमंत्री को अपनी इस डील को सार्वजनिक रूप से सामने रखना चाहिए, ताकि जनता को सच्चाई का पता चल सके. मुख्यमंत्री ने उपचुनावों के दौरान भाजपा प्रत्याशियों पर "कमल" खरीदने के निराधार आरोप लगाए हैं".
गोविंद ठाकुर ने कहा सीएम सुक्खू केवल हमीरपुर के लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहां की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमीरपुर में बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं है. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. महत्वपूर्ण मशीनें धूल फांक रही हैं. इसके बावजूद, सीएम देहरा में अपना कार्यालय खोलने का दावा कर रहे हैं. जबकि हमीरपुर और नादौन दोनों ही महत्वपूर्ण स्थानों में इस तरह के कार्यालयों की कोई भी बात उन्होंने कभी नहीं की है.