राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे वैभव के प्रचार में पूर्व सीएम ने झोंकी ताकत, जालोर-सिरोही में अशोक गहलोत जुटे प्रचार में - Gehlot campaigning for his son

जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने वैभव गहलोत को उतारा है. उनके प्रचार में उनके पिता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी जुट गए हैं. उनके परिवार के सदस्य भी प्रचार में लगे हुए हैं.

Gehlot campaigning for his son
बेटे के प्रचार में जुटे अशोक गहलोत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 5:08 PM IST

सिरोही. लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. भाजपा-कांग्रेस अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना नहीं चाहती हैं. चुनावों को लेकर जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में भी इस बार बेहद रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. भाजपा से जहां तीनों बार के सांसद देवजी पटेल का टिकट काट कर सिरोही से लुम्बाराम चौधरी को टिकट दिया है, तो कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा है. वैभव गहलोत के प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है.

अशोक गहलोत और वैभव गहलोत

गहलोत जालोर-सिरोही में अब तक 10 से अधिक सम्मेलन में भग ले चुके हैं. इसके साथ ही पिछले 15 दिन से भी अधिक समय से सिरोही और जालोर के मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. वैभव गहलोत के प्रचार में उनकी पत्नी और बेटी भी जुटे हुए हैं. वे क्षेत्र के हर गांव-शहर का दौरा कर वैभव गहलोत को जीताने की अपील कर रही है. कांग्रेस वैभव गहलोत के जरिए जालोर-सिरोही में 20 साल के सूखे को खत्म करना चाहती है.

वैभव गहलोत की पत्नी भी जुटी पति के प्रचार में

पढ़ें:राजेंद्र गुढ़ा वैभव के खिलाफ करेंगे प्रचार, कहा- अशोक गहलोत का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है - Lok Sabha Election 2024

अशोक गहलोत से लेकर वैभव गहलोत भाजपा पर पर पिछले 20 साल में क्षेत्र का विकास नहीं करने और ज्यादा पिछड़ा रखने का आरोप लगा रहे हैं. वैभव गहलोत की पत्नी महिलाओं और माली समाज के लोगों से मिल समर्थन मांग रही हैं. पिछले दिनों उनकी तक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वह सब्जी बेचती नजर आ रही थीं. उधर भाजपा की ओर से प्रत्याशी लुम्बाराम ने कमान संभाल रखी है. भाजपा प्रत्याशी और पदाधिकारी नरेंद्र मोदी के नाम के सहारे अपनी कश्ती पार करने की जुगत में लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी भी जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में एक दौरा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details