नागौर. भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा की पहली सूची में 15 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिसमें नागौर लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को अपना प्रत्याशी बनाया है. विधानसभा चुनाव में भी नागौर से ज्योति मिर्धा को चुनाव में उतारा गया था, लेकिन वो चुनाव हार गईं थीं. अब भाजपा ने फिर से ज्योति मिर्धा पर भरोसा जताते हुए नागौर से अपना प्रत्याशी बनाया है. ज्योति मिर्धा के मैदान में उतरने के बाद इस सीट पर चुनाव रोमांचक हो गया है.
विधानसभा में चाचा ने हराया था :बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ज्योति मिर्धा को नागौर से अपना प्रत्याशी उतारा था. उस समय ज्योति मिर्धा कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं थीं. कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा के सामने उनके ही चाचा हरेंद्र मिर्धा को उतार मैदान में उतार दिया था. लोगों की सहानुभूति से हरेंद्र मिर्धा विधानसभा 2023 का चुनाव जीत गए और ज्योति मिर्धा अपने ही चाचा के सामने चुनाव हार गईं थीं.