राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में हार के बाद भी भाजपा को ज्योति पर विश्वास, नागौर से ठोकी ताल - Lok Sabha Elections 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली सूची जारी हो गई है. पार्टी ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी ज्योति मिर्धा पर विश्वास जताया है. ज्योति नागौर से चुनाव लड़ेंगीं. लोकसभा चुनाव में भाजपा और रालोपा आमने सामने होंगे.

लोकसभा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा
लोकसभा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 8:01 PM IST

नागौर. भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा की पहली सूची में 15 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिसमें नागौर लोकसभा सीट से भाजपा ने ज्योति मिर्धा को अपना प्रत्याशी बनाया है. विधानसभा चुनाव में भी नागौर से ज्योति मिर्धा को चुनाव में उतारा गया था, लेकिन वो चुनाव हार गईं थीं. अब भाजपा ने फिर से ज्योति मिर्धा पर भरोसा जताते हुए नागौर से अपना प्रत्याशी बनाया है. ज्योति मिर्धा के मैदान में उतरने के बाद इस सीट पर चुनाव रोमांचक हो गया है.

विधानसभा में चाचा ने हराया था :बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ज्योति मिर्धा को नागौर से अपना प्रत्याशी उतारा था. उस समय ज्योति मिर्धा कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं थीं. कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा के सामने उनके ही चाचा हरेंद्र मिर्धा को उतार मैदान में उतार दिया था. लोगों की सहानुभूति से हरेंद्र मिर्धा विधानसभा 2023 का चुनाव जीत गए और ज्योति मिर्धा अपने ही चाचा के सामने चुनाव हार गईं थीं.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान की 15 सीटों पर नामों का ऐलान, गजेंद्र सिंह, अर्जुनराम, ओम बिरला फिर मैदान में

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई और मिल गया पद :लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ीं ज्योति मिर्धा ने पार्टी को यह कहकर छोड़ दिया था कि उन्हें कांग्रेस में घुटन होती है. ठीक विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति मिर्धा ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी. भाजपा ने ज्योति मिर्धा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया और आज लोकसभा का अपना प्रत्याशी बनाया है. .

अगर बेनीवाल मैदान में उतरे तो चुनाव बनेगा रोमांचकः नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को मैदान में उतार दिया है. इसके बाद अब सभी की निगाहें रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल के कदम पर टिकी हुई है. राजनीति के जानकारों की मानें तो इस सीट यदि बेनीवाल चुनाव मैदान में उतरे तो चुनाव काफी रोमांचक बन जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details