हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत हिमाचल के ब्यूरो चीफ रजनीश शर्मा की बेटी का निधन, सीएम सुक्खू-नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक - AMIL SHARMA PASSED AWAY

ईटीवी भारत हिमाचल के स्टेट ब्यूरो चीफ रजनीश शर्मा की 20 वर्षीय बेटी का निधन हो गया. उन्होंने आईजीएमसी में अंतिम सांस ली.

अमिल शर्मा
अमिल शर्मा (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 5:41 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 7:56 PM IST

शिमला: ईटीवी भारत के स्टेट ब्यूरो चीफ रजनीश शर्मा की 20 वर्षीय बेटी अमिल शर्मा का आईजीएमसी शिमला में आकस्मिक निधन हो गया. अमिल शर्मा को शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें आईजीएमसी में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन की खबर मिलते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अफसरों ने शोक प्रकट किया.

20 साल की अमिल शर्मा होनहार छात्रा थी और संजौली कॉलेज में सेकेंड इयर की छात्रा थीं. अमिल शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. आज दोपहर संजौली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रिश्तेदारों समेत शिमला के मीडिया कर्मी मौजूद रहे. मीडिया जगत ने अमिल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सीएम सुक्खू ने प्रकट किया शोक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'ETV हिमाचल प्रदेश के स्टेट ब्यूरो रजनीश शर्मा जी की पुत्री अमिल शर्मा के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.'

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रकट किया शोक

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ETV भारत के राज्य ब्यूरो प्रमुख श्री रजनीश शर्मा जी की बेटी अमिल शर्मा का निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर बिटिया की आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह असह्य दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें. ॐ शांति !!'

अमिल ने काव्य प्रतियोगिताओं में जीते कई पुरस्कार

अमिल शर्मा बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं और कविताएं लिखने का शौक रखती थीं. कलम की धनी अमिल शर्मा ने कई कविताएं लिखी थीं और दर्जनों काव्य प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार हासिल किया था. ईटीवी भारत का समस्त परिवार दुख की इस घड़ी में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में उखाड़ी गई वीरभद्र सिंह के नाम की शिलान्यास पट्टिका, पीपल के नीचे फेंकी

Last Updated : Feb 15, 2025, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details