शिमला: ईटीवी भारत के स्टेट ब्यूरो चीफ रजनीश शर्मा की 20 वर्षीय बेटी अमिल शर्मा का आईजीएमसी शिमला में आकस्मिक निधन हो गया. अमिल शर्मा को शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें आईजीएमसी में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. उनके निधन की खबर मिलते ही मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अफसरों ने शोक प्रकट किया.
20 साल की अमिल शर्मा होनहार छात्रा थी और संजौली कॉलेज में सेकेंड इयर की छात्रा थीं. अमिल शर्मा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. आज दोपहर संजौली में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान रिश्तेदारों समेत शिमला के मीडिया कर्मी मौजूद रहे. मीडिया जगत ने अमिल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
सीएम सुक्खू ने प्रकट किया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'ETV हिमाचल प्रदेश के स्टेट ब्यूरो रजनीश शर्मा जी की पुत्री अमिल शर्मा के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें.'