उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए राहत, यूपी के सभी एक्सप्रेस वे पर अगस्त से शुरू होंगे ई चार्जिंग स्टेशन - यूपी में ई चार्जिंग स्टेशन

यूपी के इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए अडानी एनर्जी अगस्त 2024 से सभी एक्सप्रेसवे पर ई चार्जिंग स्टेशन (E-Charging Stations) की सुविधा देगा. पहले चरण में 26 ई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इस कड़ी में पूर्वांचल, बुंदेलखंड और आगरा एक्सप्रेस वे पर आठ, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर दो, गंगा एक्सप्रेसवे के हर रेस्ट प्लाजा और टोल बूथ पर ई चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 9:45 PM IST

यूपी के सभी एक्सप्रेस वे पर ई चार्जिंग स्टेशन. वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्रा की रिपोर्ट.


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेस वे पर अगस्त महीने से आप आसानी से अपनी इलेक्ट्रिक कार को ले जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास एक्सप्रेसवे अथॉरिटी नया काम अडानी एनर्जी को दिया है. पहले चरण में 26 ई चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 8-8 स्टेशन होंगे. जबकि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. टोल प्लाजा और रेस्ट प्लाजा पर यह स्टेशन होंगे, जहां एक साथ कई कारों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी. केवल कार नहीं बस, थ्री व्हीलर और दुपहिया वाहन को भी चार्ज किया जा सकेगा. इस साल दिसंबर या अगले वर्ष जनवरी से शुरू होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के प्रत्येक रेस्ट प्लाजा और टोल प्लाजा पर भी चार्जिंग स्टेशन का प्रावधान हो गया है. चार्जिंग स्टेशन संबंधित एक डेमोंसट्रेशन यूपीडा की ओर से ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी के एग्जीबिशन पंडाल में किया गया है. जहां यह सारी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है.



यूपीडा की ओर से मोनिका कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के तहत अडानी एनर्जी को यह काम दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार की इच्छा है कि अधिक से अधिक लोग बैटरी चालित वाहनों से चले ताकि प्रदूषण को काम किया जा सके. इस दिशा में एक्सप्रेस वे पर रिचार्जिंग स्टेशन अप्रैल से विकसित किया जाना शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें सभी एक्सप्रेसवे को इससे लैस किया जाएगा. जिस तरह से पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन बनाए गए हैं कुछ वैसे ही ई चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं.


अडानी एनर्जी से यश बत्रा ने बताया कि उनकी कंपनी एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों को बैटरी चालित वाहनों के जरिए सफर को आसान बनाएगी. उन्होंने बताया की शुरुआत में एक चार्जिंग स्टेशन पर कम पॉइंट बनाए जा रहे हैं और मांग बढ़ने के साथ-साथ इनका बढ़ाया जाएगा. लोग यहां बेहतर अनुभव करेंगे. वे आसानी से एक्सप्रेसवे पर निश्चिंत होकर चल सकेंगे. उन्हें अपनी गाड़ी में चार्जिंग की कोई कमी महसूस नहीं होगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार बैटरी चली तो वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उनका रजिस्ट्रेशन फ्री है. इसके साथ ही ₹100000 या जीएसटी जो ज्यादा हो वह रिफंड भी किया जा रहा है. अब हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चार्जिंग स्टेशन को बढ़ावा देकर लंबी दूरी की यात्रा भी संभव की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Vehicles Charging : सड़कों पर चलते हुए चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

यह भी पढ़ें : Tesla In India: भारत में टेस्ला की जल्द होगी एंट्री, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details