लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सभी एक्सप्रेस वे पर अगस्त महीने से आप आसानी से अपनी इलेक्ट्रिक कार को ले जा सकेंगे. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास एक्सप्रेसवे अथॉरिटी नया काम अडानी एनर्जी को दिया है. पहले चरण में 26 ई चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. इनमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 8-8 स्टेशन होंगे. जबकि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. टोल प्लाजा और रेस्ट प्लाजा पर यह स्टेशन होंगे, जहां एक साथ कई कारों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी. केवल कार नहीं बस, थ्री व्हीलर और दुपहिया वाहन को भी चार्ज किया जा सकेगा. इस साल दिसंबर या अगले वर्ष जनवरी से शुरू होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के प्रत्येक रेस्ट प्लाजा और टोल प्लाजा पर भी चार्जिंग स्टेशन का प्रावधान हो गया है. चार्जिंग स्टेशन संबंधित एक डेमोंसट्रेशन यूपीडा की ओर से ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी के एग्जीबिशन पंडाल में किया गया है. जहां यह सारी जानकारी आम लोगों को दी जा रही है.
यूपीडा की ओर से मोनिका कुमार ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया के तहत अडानी एनर्जी को यह काम दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार की इच्छा है कि अधिक से अधिक लोग बैटरी चालित वाहनों से चले ताकि प्रदूषण को काम किया जा सके. इस दिशा में एक्सप्रेस वे पर रिचार्जिंग स्टेशन अप्रैल से विकसित किया जाना शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें सभी एक्सप्रेसवे को इससे लैस किया जाएगा. जिस तरह से पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन बनाए गए हैं कुछ वैसे ही ई चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं.