चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरा चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन सबके बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं का एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी जारी है. ऐसे में हिमाचल के सियासी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने हिमाचल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर से खास बातचीत की.
सवाल: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हो चुका है, चुनाव को किस ओर जाते हुए आप देख रहे हैं?
जवाब: इसके जवाब में विधायक कुलदीप राठौर ने कहा तीसरे चरण का मतदान हो चुका है. पिछले दो चरणों के मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या बीजेपी के नेता निराश दिखाई दे रहे हैं. उनको अपनी अपेक्षा के मुताबिक नतीजे नहीं मिल रहे हैं. इसी वजह से वे निराश दिखाई दे रहे हैं. इसलिए चुनाव का एजेंडा भी बदल गया है, यह चुनाव मुद्दों पर नहीं लड़ा जा रहा है. देश में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा छोड़ पर्सनल टारगेट किया जा रहा है. मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है. सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश हो रही है. मुझे इस बात का संदेह है कि अंतिम चरण आते-आते देश में बहुत सी ऐसी परिस्थितियों पैदा हो जाएगी जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
सवाल: आपको आने वाले दिनों में परिस्थितियों खराब होने का डर है, आप कांग्रेस की स्थिति को कैसे देखते हैं?
जवाब: कुलदीप राठौर ने कहा कांग्रेस बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं. आप देख रहे होंगे कि राहुल गांधी अगर वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं तो वह रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे तमाम बड़े नेता चुनाव मैदान में उतरे हैं, हम चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं. इंडिया गठबंधन को जन समर्थन भी मिल रहा है. हम आश्वस्त भी हैं, लेकिन चिंतित भी है. आश्वस्त इस बात को लेकर है कि एनडीए की जो 10 साल की नाकामियां रही कहीं ना कहीं वोटर पर इसका असर होगा. चिंतित हम इस बात को लेकर है कि कहीं कोई ऐसी घटना ना हो, जिससे हमारे देश के लिए, लोकतंत्र के लिए कोई प्रश्न चिन्ह ना लगे.
सवाल: हिमाचल की बात करें तो धर्मशाला में अभी तक आपकी पार्टी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, कब तक उम्मीद करें?
जवाब:उन्होंने कहामुझे लगता है कि बहुत जल्द ही धर्मशाला के प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी. बस सोच समझ कर पार्टी ने फैसला किया है और दूध का जला छाछ को भी फूंक-फूंक कर पीता है. जो कुछ बीते दोनों हिमाचल की सियासत में हुआ, उसके बाद परिस्थितियां बदली हैं. हमने सारी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिर्फ धर्मशाला बाकी है, वह भी जल्द हो जायेगा.
सवाल: रामलाल मारकंडे को लाहौल स्पीति से से टिकट नहीं मिला. क्या यह पार्टी की रणनीति है?
जवाब: कुलदीप राठौर ने कहा मारकंडे जी बीजेपी के हैं. एक सोच चल रही थी, लेकिन जो भी फैसला हुआ वह जमीनी हकीकत और परिस्थिति को देखकर हुआ. कांग्रेस पार्टी ने वहां पर पढ़ी-लिखी और युवा उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
सवाल:जैसे बीजेपी ने सभी आपके लोगों को मैदान में उतार दिया, कहीं पार्टी के मन में यह तो नहीं था कि इससे कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा?
जवाब:कुलदीप राठौर ने कहा बिल्कुल एक दो जगह पर टिकट दिया है. एक उनका टिकट दिया है, जो हमें छोड़कर चले गए थे और अब वह वापस आ गए. तो ऐसे में थोड़ा जमीनी परिस्थितियों को भी देखना पड़ता है.