इटावा : घूस न मिलने पर लेखपाल की तानाशाही पर उतर आए हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो अब तहसील प्रशासन की काफी फजीहत हो रही है. मामला ताखा तहसील के कुदरैल गांव का है. वीडियो के अनुसार किसान दंपती के सामने चारपाई पर बैठा लेखपाल जमीन पैमाइश के एवज में 5-10 हजार रुपये की व्यवस्था की बात कहता है. इस पर किसान असमर्थता जताता है. इस पर लेखपाल जूता मारने की धमकी देता है. वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बताया गया कि किसान राहुल शर्मा की जमीन पैमाइश का मामला ताखा तहसील में लंबित चल रहा है. राहुल शर्मा के खेत के बगल में सरकारी जमीन है. उसी जमीन पर एक व्यक्ति का कब्जा है. इसके चलते राहुल के खेत पर जाने का रास्ता बंद हो गया है. उसी सरकारी जमीन की पैमाइश करने के लिए लेखपाल अनूप दिवाकर किसान राहुल शर्मा के घर पहुंचा था. इस दौरान बातचीत में लेखपाल अनूप दिवाकर ने कहा कि काम हो जाएगा, कुछ खर्च करो.
राहुल शर्मा ने कहा कि साहब मेरे पास 5-10 हजार रुपये नहीं हैं. इस पर लेखपाल अनूप ने कहा कि जब पैसा नहीं है, तो काम कैसे होगा. राहुल हाथ जोड़कर कहने लगा कि साहब पैसा होता चुका देता. इसी बात पर लेखपाल भड़क गया. किसान को गाली देते हुए कहा- कि ज्यादा बोलोगे तो यहीं 5-10 जूता मारूंगा, दिमाग ठीक हो जाएगा.