उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में एस्कॉर्ट सर्विस का शौक रखना पड़ सकता है भारी, खूबसूरत चेहरों के पीछे छुपी हैं डाकू हसीना! - ESCORT SERVICE FRAUD - ESCORT SERVICE FRAUD

राजधानी लखनऊ में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर लूटने का खेल जमकर चल रहा है. इन गैंग की लड़कियों के कई लोग अब तक शिकार हो चुके हैं.

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर वसूली.
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर वसूली. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 4:57 PM IST

लखनऊ:आप राजधानी में रहते हैं और एस्कॉर्ट सर्विस का लुफ्त उठाने को सोच रहे तो बच कर रहिए. क्योंकि लखनऊ में स्कॉर्ट सर्विस गैंग आपको लूटने के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जाल बिछा चुके हैं. जो पहले खूबसूरत लड़कियों की तस्वीर को दिखाकर कस्टमर को लुभाते हैं. फिर होटल पहुंचकर लड़कियां फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती हैं और पैसों की वसूली कर निकल जाती हैं. इस गैंग ने कई युवाओं और व्यापारियों को अपना शिकार बनाया है.


रेप केस की धमकी देकर 3 दोस्तों से लिए 20 हजारःवाराणसी के रहने वाले तीन दोस्त 20 अगस्त को लखनऊ घूमने आए थे और एक होटल में रुके थे. मोबाइल चलाते समय उन्हें एक एस्कॉर्ट सर्विस का कॉन्टेक्ट नंबर मिला. जिसपर उन्होंने कॉल की तो व्हाट्सएप पर करीब 20 लड़कियों की फोटो भेज दी गई. दो लड़कियों को पसंद करने के बाद युवकों ने एस्कॉर्ट सर्विस से बुक कर ली और अपने होटल की लोकेशन भेज दी. लड़कियां तय जगह पर कार से पहुंची. एस्कॉर्ट गैंग की दोनों लड़कियां रूम में पहुंचते ही पैसे मांगे. जब पैसे देने से मना करने पर झूठे रेप के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देने की धमकी देने लगी. डर कर युवकों ने 20 हजार रुपए लड़की को दे दिए. इसके बाद पीड़ित युवकों ने गोमती नगर थाने में 20 हजार की ठगी तथा ब्लैकमेलिंग करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.

मुरादाबाद के व्यापारी से 71 हजार वसूलेः वाराणसी के तीनों युवकों ने भले ही हिम्मत दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी लेकिन लेकिन मुरादाबाद के एक व्यापारी ने पुलिस को सिर्फ मौखिक रूप से शिकायत की थी. व्यापारी ने बताया कि लखनऊ किसी काम से आए थे. उन्होंने इंटरनेट से एस्कॉर्ट सर्विस का नंबर निकाला और उनसे संपर्क किया. सर्विस वाले ने उन्हे व्हाट्सएप पर कुछ इंडियन और कुछ विदेशी लड़कियों की तस्वीर भेजी. उन्होंने रशियन लड़की पसंद की और UPI के जरिए 36 हजार रुपए भेज दिए. आधे घंटे बाद उनके होटल रूम की घंटी बजी तो दरवाजा खोला और सामने एक इंडियन लड़की थी. उन्होंने कहा कि मैंने तो दूसरी लड़की बुक की थी. लेकिन इंडियन लड़की जबरदस्ती रूम में घुस आई और मोबाइल से वीडियो बनाने लगी. धमकी दी कि 35 हजार रुपए और दो नहीं तो उसका पता निकालकर ये सब बातें और वीडियो उसके घर वालों को भेज देगी. व्यापारी ने 35 हजार रुपये देकर अपना पीछा छुड़ाया.

इंजीनियर ने पेमेंट किया फिर भी नहीं मिली सर्विसःराजधानी के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनका एक दोस्त मुंबई से आया हुआ था. उसने दोस्त के लिए एस्कॉर्ट सर्विस से लड़की बुक की थी. दलाल ने UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कराए और आधे घंटे में उनकी जगह पर लड़की पहुंचाने की बात कही. दो घंटे तक जब वह नही आई तो इंजिनियर ने दलाल को कॉल किया लेकिन उसका नम्बर बंद आने लगा. कई दिन कॉल करने के बाद एक लड़की ने कॉल उठा कर कहा कि अब कॉल आई तो रेप का मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवा दूंगी.


वेबसाइट पर खूबसूरत चेहरे दिखा फंसाया जा रहाःगोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि कई मामलों की जांच करने में सामने आया है कि एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले और ठग अलग अलग वेबसाइट बना कर शिकार की तलाश करते हैं. दलाल ग्राहकों को खूबसूरत लड़कियों की तस्वीर भेजी जाती है. जब बुकिंग की जाती है तो पैसे UPI से ट्रांसफर कराए जाते हैं. इसके बाद गैंग अलग अलग तरीके के अपराध करते हैं. इसमें कुछ लड़कियों को भेजकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवाने के नाम पर पैसे वसूलती है तो कुछ पैसे एडवांस में लेकर सर्विस ही नही देते है. गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार तो किया गया है लेकिन यह गैंग बहुत बड़ा है.


बदनामी के डर से लोग नहीं करते शिकायतःडीसीपी शशांक सिंह कहते हैं एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए हुई ठगी की शिकायत आमतौर पर बदनामी के डर से लोग नहीं करते हैं. लेकिन बीते दिनों दो ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ऐसे गैंग पर कार्रवाई कर रही है. सभी की कुंडली खंगाली जा रही है. यदि किसी के साथ भी ठगी होती है तो पुलिस को अवश्य सूचना दें, हम उनकी पहचान गोपनीय रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details