उत्तरकाशी:कमल नदी के बहाव बदलने से लगातार जारी कटाव से उपजिला चिकित्सालय की सुरक्षा दीवार और ओपीडी कक्षों को खतरा पैदा हो गया है. लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन और सिंचाई विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं. वहीं रामा सिरांई पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
साल 2022-23 के अगस्त माह में पुरोला क्षेत्र में आई आपदा से छाडा खड़, कमल नदी, माल गाड़ और कुमोला खड़ में भारी भू-कटाव हुआ था. नदी के उफान व बहाव बदलने से उप जिला चिकित्सालय की सुरक्षा दीवार समेत देवदूंग, कोटी, धामपुर, मोल्टाडी व कुमार कोट, घुंडाड़ा, सुनाली व सुकड़ाल आदि गांवों के संपर्क मार्ग पर कटाव हुआ. वहीं अगर प्रशासन समय पर इसके सुरक्षा के उपाय नहीं करता तो आगामी बरसात में यह अस्पताल परिसर के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा. जबकि शासन के आला अधिकारियों ने अपने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सुरक्षा के जल्द उपाय करने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया था.