नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अब दिल्ली जाने में और सहूलियत होगी. क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री पॉइंट खोल दिया गया है. पहले वाहन चालकों को एक्सप्रेसवे पर चढ़ने में घूम कर आना पड़ता था. एंट्री पॉइंट खुलने से दिल्ली जाने वालों को अब जाम में फंसकर समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा. वहीं दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए भी एग्जिट प्वाइंट बनाने का काम किया जा रहा है.
केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने 5 जनवरी 2024 को एनएच 9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाने के काम का शिलान्यास किया था. आचार संहिता लागू होने से पहले ही एंट्री पॉइंट बनाने का काम शुरू कर दिया गया था. एंट्री पॉइंट ना होने से क्रॉसिंग रिपब्लिक समेत आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी.
ये भी पढ़ें: Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट