भिवानी : हरियाणा के भिवानी के कुड़ल गांव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. गांव के मेन रोड पर चेतावनी वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है. बोर्ड को लगाने की जिम्मेदारी बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप उर्फ जोनी ने ली है.
क्या कहा गया है बोर्ड में ? : भिवानी के कुड़ल गांव के बाहर मुख्य सड़क पर लगे बोर्ड में लिखा गया है कि "रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों का गांव में व्यापार करना वर्जित है. अगर गांव में कहीं कोई शख्स मिलता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. भाईचारे वाले लोग अपना ज्ञान अपने पास रखें. सौजन्य से समस्त ग्रामवासी गांव कुड़ल."
"चोरी, डकैती करते हैं" :चेतावनी के बारे में बताते हुए बजरंग दल के प्रदीप उर्फ जोनी ने कहा कि भारत में लगातार रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की तादाद बढ़ती जा रही है. वे यहां आकर चोरी, डकैती कर रहे हैं. आने वाले समय में ये किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. बोर्ड लगाने का उद्देश यही है कि यदि गांव में कोई ऐसा व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो उससे पूछताछ की जाए. उन्होंने कहा कि हमने जो बोर्ड लगाने का फैसला लिया है, ये पूरे गांव की सहमति से लिया गया है. ये लोग अपने किसी व्यापार के बहाने यहां आते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं. इसके बाद यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ऐसे लोगों को रोकने के लिए ये मैसेज लिखा गया है.
"मुसलमानों से नफरत नहीं" :जोनी ने आगे बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमें मुसलमानों से नफरत है. हमें उनसे दिक्कत हैं जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां आकर गलत काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम इस मामले में अलर्ट है. वहीं इस बारे में लोहारू के थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस उस क्षेत्र का दौरा करेगी तो उस बोर्ड को वहां से हटवा दिया जाएगा.