हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के गांव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की एंट्री बैन, मेन रोड पर लगा बोर्ड, घुसपैठियों से बताया ख़तरा - Bangladeshi Muslims Ban in Bhiwani - BANGLADESHI MUSLIMS BAN IN BHIWANI

Rohingya and Bangladeshi Muslims banned in Kudal village of Bhiwani : हरियाणा के भिवानी के कुड़ल गांव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की एंट्री बैन कर दी गई है. इसको लेकर गांव के बाहर बोर्ड भी लगा दिया गया है. बोर्ड में लिखा गया है कि "रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों का गांव में व्यापार करना वर्जित है. अगर गांव में कहीं कोई मिलता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. भाईचारे वाले लोग अपना ज्ञान अपने पास रखें."

Entry of Rohingya and Bangladeshi Muslims banned in Kudal village of Bhiwani Haryana
भिवानी के गांव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की एंट्री बैन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 6:25 PM IST

भिवानी : हरियाणा के भिवानी के कुड़ल गांव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. गांव के मेन रोड पर चेतावनी वाला बोर्ड भी लगा दिया गया है. बोर्ड को लगाने की जिम्मेदारी बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप उर्फ जोनी ने ली है.

क्या कहा गया है बोर्ड में ? : भिवानी के कुड़ल गांव के बाहर मुख्य सड़क पर लगे बोर्ड में लिखा गया है कि "रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों का गांव में व्यापार करना वर्जित है. अगर गांव में कहीं कोई शख्स मिलता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. भाईचारे वाले लोग अपना ज्ञान अपने पास रखें. सौजन्य से समस्त ग्रामवासी गांव कुड़ल."

रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुस्लिमों की एंट्री बैन (Etv Bharat)

"चोरी, डकैती करते हैं" :चेतावनी के बारे में बताते हुए बजरंग दल के प्रदीप उर्फ जोनी ने कहा कि भारत में लगातार रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की तादाद बढ़ती जा रही है. वे यहां आकर चोरी, डकैती कर रहे हैं. आने वाले समय में ये किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. बोर्ड लगाने का उद्देश यही है कि यदि गांव में कोई ऐसा व्यक्ति घूमता दिखाई दे तो उससे पूछताछ की जाए. उन्होंने कहा कि हमने जो बोर्ड लगाने का फैसला लिया है, ये पूरे गांव की सहमति से लिया गया है. ये लोग अपने किसी व्यापार के बहाने यहां आते हैं और वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं. इसके बाद यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. ऐसे लोगों को रोकने के लिए ये मैसेज लिखा गया है.

"मुसलमानों से नफरत नहीं" :जोनी ने आगे बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमें मुसलमानों से नफरत है. हमें उनसे दिक्कत हैं जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी यहां आकर गलत काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम इस मामले में अलर्ट है. वहीं इस बारे में लोहारू के थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस उस क्षेत्र का दौरा करेगी तो उस बोर्ड को वहां से हटवा दिया जाएगा.

कुड़ल गांव के मेन रोड पर चेतावनी बोर्ड (Etv Bharat)

"घुसपैठियों से ख़तरा" :वहीं गांव कुड़ल के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ लाला ने बताया कि ये बोर्ड गांव के ही बच्चों ने लगाया है. इसमें पंचायत का कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पंचायत की ओर से ऐसा कोई काम किया जाता तो उसके लिए बाकायदा ग्राम सभा की बैठक कर उसमें प्रस्ताव को पारित किया जाता है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को भिवानी में बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली. बीजेपी नेता शिवराज बागड़ी ने मामले में बोलते हुए कहा है कि भारत में बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों से खतरा बना हुआ है. हमें बचपन से पढ़ाया गया है कि अंग्रेज व्यापार करने के बहाने भारत आए थे. ये लोग भी वही नीति अपना रहे हैं. इसलिए सरकार और प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश की सुरक्षा बनी रहे

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में चुनाव से पहले बेरोज़गारों को सरकार का बड़ा गिफ्ट, बढ़ाया गया बेरोज़गारी भत्ता

ये भी पढ़ें :हरियाणा में जल्द बज सकता है चुनावी बिगुल, राजनीतिक दलों और अफसरों के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक

ये भी पढ़ें :खेलों में बजता है हरियाणा का डंका, आखिर हरियाणा कैसे बना खेलों का सिरमौर ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details