उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिनी स्कर्ट और कटी-फटी जीन्स पहनकर न आएं श्रद्धालु, बांके बिहारी मंदिर प्रशासन की अपील - BANKE BIHARI TEMPLE

बांके बिहारी मंदिर के गेट और आसपास के गलियों में लगाए गए बैनर, महिलाओं और पुरुषों से मर्यादित कपड़े में आने की अपील

Etv Bharat
बांके बिहारी मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

मथुराःधर्म नगरी वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त देश-विदेशों से आते हैं. बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर प्रशासन ने एक बार फिर मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की है. जिसके लिए मंदिर के बाहर बैनर लिखकर लगाया गया है. इसके पहले भी मंदिर की ओर से इस तरह की अपील की गई थी.

बांके बिहारी मंदिर के गेट और आसपास के गलियों में लगाए गए बैनर में लिखा है' विनम्र आग्रह (यह धर्म स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं). सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं. छोटे वस्त्र हॉफ पैंन्ट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स, चमड़े का बेल्ट एवं अमर्यादित वस्त्र पहनकर न आएं. सभी श्रद्धालुओं का सहयोग सादर प्रार्थनीय है. निवेदक मंदिर प्रबंधन, मंदिर ठाकुर श्री बांकेबीहारी जी महाराज, श्रीधाम वृंदावन'.

बांके बिहारी मंदिर के गेट पर लगा बैनर. (Video Credit; ETV Bharat)

मंदिर रिसीवर मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार को मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से विनम्र अपील की गई है कि मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर ना आएं. मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए महिलाएं साड़ी, सलवार सूट और पुरुष पैंट शर्ट पहन कर ही आएं. भगवान के दर्शन के लिए मंदिर आ रहे हैं कोई फैशन शो नहीं है. इसलिए यह अपील श्रद्धालुओं से की गई है.
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मनोज कुमार गोस्वामी ने बताया कि भारतीय संस्कृति के हिसाब से श्रद्धालु भक्त मंदिर आएं. क्योंकि हमारी भारतीय संस्कृति को अब अंग्रेज भी अपना रहे हैं. वृंदावन में विदेशी हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं और हम विदेशी संस्कृति को अपना रहे हैं. जितने भी वृंदावन के मंदिरों में महिलाएं के अमर्यादित कपड़े पहन कर आने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए सभ्यता और अच्छे वस्त्र पहन कर आएं. यह हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है. अगर पुण्य कमाना है और भगवान बांके बिहारी का आशीर्वाद लेना है तो अपने मर्यादित वस्त्र पहन कर श्रद्धालु मंदिर में आएं.

इसे भी पढ़ें-ठाकुर बांके बिहारीजी का 481 वां प्रकटोत्सव; 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक कर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details