गढ़वाः चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. छठ व्रती के डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. छठ महापर्व को लेकर गढ़वा में विशेष तैयारी की जा रही है. एक तरफ जहां शहर के दानरो नदी छठ घाट पर हजारों छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी है. दूसरी तरफ गढ़वा के श्री बंशीधर नगर मंदिर परिसर पर दूर-दूर से व्रती पहुंचे हैं.
श्री बंशीधर नगर के सूर्य मंदिर के प्रांगण में हजारों की संख्या में छठ महापर्व के वर्ती पहुंची हुई हैं. ये व्रती खरना के दिन से हीं यहां पर डेरा डाले हुए हैं. यहां सूर्य मंदिर होने की वजह काफी संख्या व्रती पहुंचते हैं. इस जगह की मान्यता है कि जो भी छठ व्रती मन्नत लेकर यहां छठ करता है उसका भगवान मन्नत पूरा करते हैं. साथ ही छठ व्रती यहीं रुककर चार दिवसीय छठ पूजा का अनुष्ठान करते हैं.
श्री बंशीधर भगवान और सूर्य मंदिर
यहां सोने के राधे कृष्ण की प्रतिमा है जो विश्व प्रसिद्ध है. इसी मंदिर परिसर में भगवान सूर्य मंदिर स्थापित है, जो सैकड़ों वर्ष पुराना है. यहां पर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर छठ महापर्व भी करते हैं.