उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में यूजी और पीजी की एडमिशन प्रक्रिया पूरी, इस महीने मिल सकता है एनरोलमेंट नंबर

BHU Enrollment numbers: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के एनरोलमेंट नंबर जल्द ही जारी किए जाएंगे.

Etv Bharat
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 11:14 AM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को एनरोलमेंट नंबर जारी करने की तैयारी की जा रही है. इन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. विश्वविद्यालय में हर साल एडमिशन लेने वाले छात्रों को प्रशासन की ओर से एनरोलमेंट नंबर जारी किया जाता है. विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से नामांकन, फॉर्म की छायाप्रति जमा करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक पूरी कर ली गई है. इसके बाद अब विभागों की ओर से 05 नवंबर तक परीक्षा नियंता कार्यालय में फॉर्म की हार्ड कॉपी सभी जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ जमा करनी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा हर साल जारी किया जाने वाला एनरोलमेंट नंबर पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात पर लिखा जाता है. ऐसे में एनरोलमेंट नंबर एक जरूरी भूमिका निभाता है.


इसे भी पढ़े-14 दिसंबर को होगा BHU का दीक्षांत समारोह, जय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि


10 नवंबर के बाद हो सकता है जारी:परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से नामांकन, फॉर्म की छायाप्रति जमा करने की तिथि 4-5 नवंबर तक निर्धारित की गई है. छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब विभागवार फॉर्म की जांच करने के साथ ही आगे की कार्रवाई पूरी की जानी है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है, ऐसे में यह माना जा रहा है कि 10 नवंबर के बाद से विभाग, संकायवार एनरोलमेंट नंबर जारी किया जा सकता है.


विद्यापीठ शोध प्रस्ताव जमा करने की तिथि जारी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के राजनीति विज्ञान विभाग में शोध में एडमिशन के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. सत्र 2022-23 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 09 नवंबर को होगा. इस बारे में विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ बताते हैं, कि शोध प्रस्ताव पीपीटी फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए विभाग में उपस्थित होना होगा. जिन विद्यार्थियों ने शोध प्रस्ताव विभाग में जमा नहीं किया है, उन्हें 05 नवंबर तक दो प्रतियों में दोपहर 02:00 बजे तक प्रस्ताव जमा करना होगा.

यह भी पढ़े-BHU पेड़ काटने का मामला; NGT के सामने रिपोर्ट पेश, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details