छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

999 रुपए में लीजिए हवाई सफर का आनंद, 19 दिसंबर से शुरु हो रही सेवाएं - FLIGHTS WILL BEGIN FROM THURSDAY

तीन बड़े शहर 19 दिसंबर से हवाई सेवाओं से जुड़ जाएंगे.

services starting from December 19
19 दिसंबर से शुरु हो रही सेवाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2024, 10:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय हवाई सेवाओं में विस्तार किया है. आने वाले 19 दिसंबर से रिजनल कनेक्टिविटी का विस्तार हो जाएगा. क्षेत्रीय हवाई सेवाओं के विस्तार से तीन बड़े शहरों को जोड़ा जाएगा. 19 दिसंबर से जो बड़े शहर हवाई सेवाओं से जुड़ने जा रहे हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर का नाम शामिल है. फ्लाइटों की टिकट शुरुआत में मात्र 999 रुपए रखी गई है. अभी ये सेवा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रखा गया है. सप्ताह में तीन दिन ये हवाई सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जिन तीन दिनों में सेवा मिलेगी उसमें गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार शामिल है.

19 दिसंबर से होगी उड़ानों की शुरुआत: हवाई सेवाओं के शुरु होने से छात्रों, व्यापारियों और मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी. लंबे समय से लोगों की मांग थी कि छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ा जाए. इन तीन बड़े शहरों से हवाई सेवा जुड़ने के बाद पर्यटन में भी बढ़ावा मिलेगा. दूसरे राज्यों में इलाज कराने जाने वाले मरीजों को भी मदद मिलेगी. समय की बचत होने से लोगों को काफी फायदा होगा.

छात्रों और अभ्यर्थियों को मिलेगी मदद: दूसरे राज्यों में इंटरव्यू और परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को बड़ी राहत हवाई सेवाओं से मिलेगी. कई बार प्राइवेट जॉब के लिए अभ्यर्थियों के पास समय की कमी होती है. कम वक्त के चलते कई बार वो नौकरी का मौका चूक जाते हैं, छात्रों की परीक्षा छूट जाती है. हवाई सेवाओं के जरिए उनका रायपुर पहुंचना आसान होगा. रायपुर के जरिए वो आसानी से दूसरे राज्यों में पहुंच सकते हैं.

रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए डायरेक्ट फ्लाइट जल्द, इन राज्यों से बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी
सरगुजा में हवाई सेवा की फिर आई नई तारीख, पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात
सरगुजा में हवाई सेवा बनी मजाक, सिर्फ तारीख आती है प्लेन नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details