दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Engineer commits suicide in Noida - ENGINEER COMMITS SUICIDE IN NOIDA

नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर शख्स से 12 लाख रुपए की ठगी की थी.

नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या
नोएडा में ठगी के शिकार इंजीनियर ने की आत्महत्या (Etv Bharat फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:मंगलवार को नोएडा में एक युवक ने कथित तौर पर लाखों रुपए की ठगी होने के बाद आत्महत्या कर ली. उनके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. युवक के आत्महत्या की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है. युवक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. वर्तमान में वह सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी में काम करता था. पुलिस परिजनों से शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी ने बताया कि युवक तेलंगाना का रहने वाला था. वह वर्तमान में वाजिदपुर गांव में किराए का कमरा लेकर रहता था. कई बार कॉल करने के बाद भी जब उसने कॉल नहीं उठाया तो उसके दोस्त कमरे पर पहुंच गए. दरवाजा अंदर से बंद देख दोस्तों ने काफी देर तक कुंडी खटखटाई. करीब दस मिनट तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो दोस्तों को अनहोनी की आशंका सताने लगे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

साइबर अपराधियों ने जाल में फंसाया था: पूछताछ के दौरान मृतक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि साइबर अपराधियों ने उसे अपने जाल में फंसाया था. जालसाजों ने उसे बताया था कि ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग करने से हर महीने लाखों रुपए का मुनाफा होगा. झांसे में आने के बाद मृतक ने 12 लाख रुपये का निवेश कर दिया. जालसाजों ने जब उस पर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया था. इसके बाद जालसाजों ने उससे संपर्क तोड़ दिया. साइबर ठगी की जानकारी होने के बाद से ही युवक तनाव में रहने लगा था.

  • ये भी पढ़ें: नोएडा: शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर शख्स से 29 लाख की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details