फलोदी :जिला पुलिस ने एक केमिकल इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिफंड के नाम पर लाखों रुपए ऑनलाइन गेमिंग एप सहित अन्य कंपनियों से 60 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस को उसके पास से 39 सिम, 9 मोबाइल और लाखों रुपए का हिसाब बरामद हुआ है. चार्ज की राशि प्राप्त करने के लिए आरोपी इंजीनियर दोस्तों व रिश्तेदारों के खातों का इस्तेमाल करता है, जिन्हें वह कमीशन भी देता है. आरोपी गेमिंग एप पर बेटिंग कर जीत की राशि मिलने के बाद भी दोबारा क्लेम कर चपत लगाने में भी माहिर है.
फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिले में ऑपरेशन फायरवॉल चल रहा है, जिसके तहत ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान 28 सितंबर की रात को बाप थानाधिकारी मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो की तलाशी ली. इसमें 9 मोबाइल, 39 सिम, 4 पास बुक, 10 एटीएम, 6 आधार कार्ड बरामद हुए. स्कॉर्पियो सवार युवक लोहावट थाना के मदरुपाणियों की ढाणी विकास विश्नोई पुत्र मांगीलाल विश्नोई को पुलिस थाने लेकर आई.