संभल: यूपी के संभल में कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलवाने के बाद अब प्रशासन की मंदिर के आसपास किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कराने की कोशिश तेज हो गई है. हालांकि, मंदिर के पीछे बने भवन के अतिक्रमण को मकान स्वामी ने खुद तोड़ने की पहल करते हुए उसे तुड़वाने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल मजदूर अतिक्रमण को तोड़ रहे हैं.
संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में कार्तिकेय महादेव मंदिर के पीछे बने मकान की प्रशासन ने बीते दिन नाप-तौल कराई थी. मंदिर के शिखर पर मकान स्वामी ने अतिक्रमण कर रखा था. बताते हैं कि मकान स्वामी ने करीब ढाई से तीन फीट का छज्जा निकाल रखा था जो मंदिर के शिखर को ढके हुए था.
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के पास से मकान मालिक ने खुद हटाया अतिक्रमण. (Video Credit; ETV Bharat) इस मामले में प्रशासन ने अतिक्रमण को तोड़ने की बात कही थी. जिस पर मकान स्वामी मतीन ने खुद ही अतिक्रमण को तोड़ने का प्रशासन से अनुरोध किया. इसके बाद प्रशासन ने मकान मालिक के अनुरोध को स्वीकार कर लिया.
मंगलवार की सुबह मकान मालिक मतीन ने मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमण को हथौड़े से तुड़वाना शुरू कर दिया. मकान मालिक ने बताया कि दो-तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का काम पूरा हो जाएगा. उन पर प्रशासन का किसी प्रकार का दबाव नहीं है, वह खुद ही तोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःसंभल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में गूंजे हर-हर महादेव, बजरंगबली के जयकारे; 46 साल बाद खुले मंदिर में हनुमान जी को चढ़ा चोला