रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में देर रात पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके साथियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ना चाहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस की टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में गोली लगने से गैंगस्टर राहुल बाबा, उसके साथी आयुष और दीपक को पैर में गोली लग गई. जिसके चलते तीनों घायल हो गए.
रोहतक में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: पुलिस ने तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां दीपक नाम के बदमाश की इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई. गैंगस्टर राहुल बाबा पर हत्या, लूट, फिरौती के दर्जन भर मामले दर्ज हैं. हाल ही में 19 सितंबर को बालियान मोड पर ट्रिपल मर्डर में राहुल बाबा ने सोशल मीडिया पर आकर इसकी जिम्मेदारी ली थी. इसी के बाद से पुलिस को राहुल बाबा की तलाश थी. राहुल बाबा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है.
मुठभेड़ में बदमाश दीपक की मौत (Etv Bharat) राहुल बाबा ने पलोटरा गैंग के 3 लोगों की हत्या की थी: गौरतलब है कि राहुल बाबा की पलोटरा गैंग के साथ मारपीट हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए 19 सितंबर को राहुल बाबा के गुर्गों ने बालियान मोड़ पर शराब पी रहे पलोटरा गैंग के दो सदस्यों और पलोटरा के भाई पर फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद तीनों की मौत हो गई थी. इस ट्रिपल मर्डर की जिम्मेदारी राहुल बाबा ने सोशल मीडिया पर ली थी. जिसके बाद पुलिस को गैंगस्टर राहुल बाबा की तलाश थी.
बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग : इस मुठभेड़ के बारे में प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी वाय वी आर शशि शेखर ने बताया के पुलिस को कल सूचना मिली थी कि तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. उसी के चलते अपराध जांच शाखा दो व एसटीएफ की एक जॉइंट टीम बनाई गई, जो सूचना के आधार पर आईएमटी एरिया में पहुंची और उन्होंने जब बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया, जहां उत्तर प्रदेश के रहने वाले दीपक उर्फ़ फुर्तीला ने दम तोड़ दिया. जबकि रोहतक में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित मुख्य आरोपी राहुल बाबा व आयुष उर्फ छोटू नामक बदमाश का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है.
दीपक पर 19 मामले दर्ज : उन्होंने बताया कि दीपक उर्फ फुर्तीला के खिलाफ हत्या लूट डकैती व गैंगस्टर एक्ट सहित 19 मामले दर्ज हैं और उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस का ₹50 हजार का इनाम भी घोषित है. वही हरियाणा पुलिस की ओर से भी दीपक पर ₹5000 का इनाम रखा गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि राहुल बाबा के खिलाफ भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिस पर हरियाणा पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा था. वो 19 सितंबर को सोनीपत रोड स्थित शराब के ठेके पर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित आरोपी था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस का बड़ा एक्शन: मुठभेड़ में हत्थे चढ़े 2 कुख्यात बदमाश, 80 से ज्यादा हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज
ये भी पढ़ें- नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, 2 फरार