नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस का एक्शन जारी है. ताजा मामला नोएडा क्षेत्र के कोतवाली 20 का है अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ देखने को मिला है. यहां चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने दो बाइक सवारों को रूकने का इशारा करने पर बाइक सवार रुकने के बजाय भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी से डरकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग के दौरान लाखों रुपये की हाई स्पीड बाइक पर सवार तो देख जब पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो बाइक सवार रुकने के बजाय अपनी बाइक को और तेज स्पीड में भगाने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया और नाले के किनारे, सेक्टर-16ए फिल्मसिटी के पास बदमाशों को घेर लिया. एक बदमाश के पैर में लगी जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर अब तक 41 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है.