छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में एनकाउंटर, 2 महिला नक्सली ढेर, 1 कोबरा कमांडो जख्मी - ENCOUNTER IN GARIABAND

एनकाउंटर में जख्मी हुए जवान को हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू कर रायपुर भेजा गया.

ENCOUNTER IN GARIABAND
गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में एनकाउंटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 4:28 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 8:56 PM IST

गरियाबंद: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर गरियाबंद के मैनपुर थाना इलाके में हुई. कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में हुई मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर हुी है. एनकाउंटर में कोबरा कमांडो जख्मी हुआ है. जख्मी जवान को हेलिकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. भालू डिग्गी के जंगल में मुठभेड़ सुबह के वक्त शुरु हुई. एनकाउंटर में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की संयुक्त फोर्स शामिल रहे. दोनों ओर से रुक रुककर गोलीबारी काफी देर तक जारी रही. घायल जवान को रेस्क्यू करने के लिए गरियाबंद के भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

नक्सलियों से एनकाउंटर, 2 महिला नक्सली ढेर: मुठभेड़ मैनपुर थाना इलाके के भालू डिग्गी जंगल में हुई. ओडिशा और छत्तीसगढ़ के फोर्स ने नक्सलियों पर जोरदार प्रहार किया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 2 महिला नक्सली मारी गई. मारे गए महिला नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. छत्तीसगढ़ की कोबरा बटालियन और ओडिशा की फोर्स ने संयुक्त रुप से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया. एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब जवान रुटीन सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. जंगल में संदिग्ध लोगों के नजर आने पर फोर्स ने उनका पीछा किया. जिसके बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी.

गरियाबंद के भालू डिग्गी जंगल में एनकाउंटर (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई है. इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और छत्तीसगढ़ के कोबरा तथा ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं. जब गोलीबारी बंद हुई तो दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए. कोबरा के एक जवान को गोली लगी है और उसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है, उसकी हालत स्थिर है - निखिल राखेचा, पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद

एंटी नक्सल ऑपरेशन: बस्तर सहित सभी नक्सल प्रभावित जिलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि साल 2026 तक हर में देश से माओवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. घायल कमांडो सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन का जवान है.

मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी जानकारी: एनकाउंटर सुबह के वक्त करीब 8 बजकर 30 मिनट पर शुरु हुआ. सुबह साढ़े दस बजे दोनों ओर से फिर फायरिंग शुरु हुई. दोपहर 3 बजे के बाद तीसरी बार दोनों ओर से गोलीबारी शुरु हुई. एनकाउंटर में ओडिशा और छत्तीसगढ़ फोर्स की 10 टीमें शामिल रही. ऑपरेशन के बाद मौके से दो महिला नक्सलियों के शव और 1 एसएलआर गन बरामद हुआ. इलाके में अभी भी सघन सर्चिंग अभियान जारी है.

बस्तर में जवानों का जोश हाई, सुकमा से 2 इनामी सहित 3 नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर, नक्सलियों का कबूलनामा मारे गए 18 नक्सली, बस्तर आईजी बोले लाल आतंक को बड़ा नुकसान
बीजापुर एनकाउंटर: नक्सल कमांडर हिड़मा और बारसे देवा के कैडर्स जंगल के रास्ते भागे, 12 हार्डकोर नक्सलियों के मिले शव
Last Updated : Jan 20, 2025, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details