सुकमा के रायगुड़म इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स - SUKMA ENCOUNTER - SUKMA ENCOUNTER
SUKMA ENCOUNTER सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. नक्सलियों के साथ सुबह से दो से तीन बार डीआरजी और कोबरा जवानों की मुठभेड़ हो चुकी हैं. इलाके में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
सुकमा: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 के कोर इलाके में एनकाउंटर चल रहा है.
सुकमा में मुठभेड़: सुकमा के रायगुड़म इलाके में डीआरजी और कोबरा के जावन ऑपरेशन पर निकले थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवानों ने कड़ा मुकाबला किया. बताया जा रहा है कि रुक रुक कर सुबह से 2 से तीन बार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं.
नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन: मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
मंगलवार को नारायणपुर में मुठभेड़:हाल ही में नारायणपुर, कांकेर की सीमा पर मुठभेड़ हुई. अबूझमाड़ इलाके में टेकमेटा और काकुर गांव के बीच लगभग 9 घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में 10 नक्सली मारे गए. जिनमें तीन महिला नक्सली और 7 पुरुष नक्सली है. इससे पहले 16 अप्रैल को कांकेर के छोटेबेठिया में जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया.
छत्तीसगढ़ में अब तक 88 नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ में साल 2024 में अब तक कुल 88 नक्सली मारे गए हैं. इससे पहले कांकेर में 16 अप्रैल को हुए एनकाउंटर में 29 नक्सली मारे गए थे.