पलामू: पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा के इलाके में पुलिस एवं सोना लुटेरों के बीच हुई फायरिंग की घटना के बाद बड़ा सर्च अभियान शुरु किया गया है. इस सर्च अभियान में पलामू और गुमला की पुलिस शामिल है. पुलिस को फायरिंग के बाद घटनास्थल से खून के धब्बे और खोखा मिले हैं. पलामू पुलिस ने बिहार के सीमावर्ती इलाका समेत गढ़वा और लातेहार की सीमा को सील कर दिया है. गढ़वा पुलिस ने छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा को सील कर दिया है. घटनास्थल से खून के धब्बा मिलने के बाद पुलिस को आशंका है कि कुख्यात लुटेरा सह शूटर मोनू सोनी को गोली लगी है.
तीन संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद मोनू का मिला था लोकेशन
30 जुलाई को गुमला में सोना की एक बड़ी लूट की घटना होने से बची थी. घटना के बाद गुमला पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान शुरू किया था. अनुसंधान में यह बात निकाल कर सामने आया था कि लूटकांड के तार कुख्यात अपराधी मोनू सोनी के साथ जुड़ा है. मोनू सोनी की तलाश में गुमला पुलिस पलामू पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था.
इसी सर्च अभियान में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था. तीनों संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि मोनू चैनपुर के इलाके में है. इसी सूचना के आलोक में पलामू और गुमला पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. इसी सर्च अभियान में खुरा और रबदा के बीच में मोनू सोनी की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है.
इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में मुठभेड़ की घटना हुई है. सीमावर्ती इलाके को सील किया गया है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान में पलामू एवं गुमला पुलिस की संयुक्त टीम शामिल है.- रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू