वाराणसी :वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट सघन अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है. इस दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया. हाईवे भीटी रोड क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग किया. इसके चलते बदमाश के पैर में गोली लगी. उसकी पहचान मुकुंद शर्मा बतायी जा रही, जो चंदौली का रहने वाला है. पुलिस ने पहचान कर लिया है इसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है. उसके बाद पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.
हम आपको बताते चले की 22 दिसंबर 2024 को सुबह 4:00 बजे भेलूपुर थाना अंतर्गत कामाख्या क्षेत्र में स्वर्ण व्यापारी दीपक सोनी उम्र 42 वर्ष और उनके बेटे आर्यन सोनी पर बदमाशों ने गोली मारकर सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें दोनों बुरी तरीके से घायल थे. ट्रामा सेंटर में पिता पुत्र का इलाज चल रहा था. पुलिस का मानना है कि पकड़ा गया बदमाश मुकुंद शर्मा उस दिन इस घटना में शामिल था. पुलिस सभी विषयों पर जांच कर रही है.