उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हुआ घायल - POLICE ENCOUNTER IN HARIDWAR

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना में नशा तस्कर घायल हो गया.

Laksar drug smuggler encounter
पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर घायल (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 8:25 AM IST

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र पुलिस और नशा तस्कर के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं. आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने आया था.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रविद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इस बीच एक सफेद रंग की कार को आता देख पुलिस ने रोकने का का प्रयास किया. तभी कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो फिर से फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा.

घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भिजवाया. जहां उसका उपचार चल रहा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. थानाध्यक्ष रविंदर कुमार ने बताया कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपी के कार के अंदर से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं. एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-रुड़की में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गोवंश तस्कर, कई मामलों में चल रहा था वांछित

ABOUT THE AUTHOR

...view details