नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है. पकड़े गए बदमाशों के दो साथी मौके से फरार हो गए हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए शातिर बदमाशों के पास से 7 बैट्री, दो चोरी की वैन 2 तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है. यह सभी दिल्ली के रहने वाले हैं और इन पर दर्जनों मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर को अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में सूचना पर पुस्ता रोड जेपी कट पर पुलिस की टीम रात में चेकिंग कर रही थी. तभी सेक्टर-135 की तरफ से एक संदिग्ध वैन आते हुए दिखी. इस दौरान पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, जिस पर वैन ड्राइवर ने गाड़ी को सेक्टर-126 की तरफ मोड़ दिया और उसे तेजी से भगाने लगा. इसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई.