देहरादून:थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गौतस्कर को गिरफ्तार कर विकासनगर अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात भी अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली. मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है. बदमाश पर पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश चोरी और गौकशी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है.
आज सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेक पोस्ट पर चेकिंग चल रही थी. पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, तो वह भाग गया. पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर गौ तस्कर ने फायर झोंक दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें गौतस्कर घायल हो गया. गौ तस्कर के पैर में गोली लगी. पुलिस घायल गौतस्कर को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लेकर गई. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना के बाद एसएसपी और एसपी विकासनगर ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया मुठभेड़ में घायल बदमाश उस्मान उर्फ कालू सहारनपुर का शातिर गौतस्कर है. बदमाश ने पिछले दिनों थाना सेलाकुई में गोवंश की चोरी और सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था. आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथियों के पास जा रहा था. उन्होंने बताया घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे पंजीकृत हैं.
पुलिस ने बताई पूरी घटना:पुलिस ने बताया बीती4 फरवरी को थाना सहसपुर को सूचना मिली थी कि शंकरपुर, हुकुमतपुर मेंटल अस्पताल के पास एक खेत में गौवंश के अवशेष पड़े हैं. सहसपुर पुलिस को मौके पर दो गौवंश के अवशेष बरामद हुए. पशु चिकित्साधिकारी ने भी मांस परीक्षण में गौ मांस होने की पुष्टि की. घटना को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सहसपुर में गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि मृत गौवंश को सेलाकुई क्षेत्र से चोरी किया गया था. इस संबंध में लज्जादेवी (निवासी हरिपुर सेलाकुई) ने सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.