नई दिल्ली/नोएडा:ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों को नोएडा के थाना एक्सप्रेस पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की बाइक, हथियार, जिन्दा कारतूस, एक लेपटॉप, दो फोन, 2916 नगद रुपये बरामद किए हैं. इनकी पहचान दीपक चौहान उर्फ निखिल और तरुण सक्सेना के रुप में हुई है.
पुलिस पर जान से मारने की नियत से की फायरिंग
ज्यादा जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे की तरफ चेकिंग के दौरान पुलिस को गुलशन माल की ओर से रांग साईड से आ रही एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर तेज गति से डबल सर्विस सेक्टर 168 की ओर भागने लगे. पुलिस को शक होने पर अपनी गाड़ी से बाइक सवार दोनो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया तो संदिग्धों के द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पीछे बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया.