भरतपुर : जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के खोहरा-बछेना गांव के जंगलों में बीती रात गौतस्कर और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पहले गौतस्करों ने क्यूआरटी टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में क्यूआरटी टीम की ओर से भी फायरिंग की गई. जवाबी फायरिंग से घबराकर तस्कर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर जंगलों में फरार हो गए. टीम ने 22 गोवंश को मुक्त कराया है.
क्यूआरटी टीम के हैड कांस्टेबल सुरज्ञानी मीणा ने बताया कि रविवार रात करीब 12:30 बजे क्यूआरटी को गौरक्षा दल ने झील पुलिस चौकी अंतर्गत खोहरा बछेना गांव के जंगलों में तस्करों द्वारा गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर गौरक्षा दल के साथ क्यूआरटी, सदर थाना और झील पुलिस चौकी मौके पर पहुंची.