मेरठ: प्रदेश में युवा जो खासतौर से अब पढ़ाई के साथ साथ रोजगार को लेकर चिंतित हैं, ऐसे युवाओं के लिए रोजगार संगम पोर्टल बेहद ही उपयोगी है. इस पोर्टल पर युवा अपना पंजीकरण कराकर न सिर्फ अपने लिए समय से रोजगार पाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं, बल्कि उन्हें ऐसी कम्पनी जो अलग अलग क्षेत्र में युवाओं की तलाश कर रही हैं उन्हें भी उम्मीदवार आसानी से मिल जाएंगे. आईए जानते हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने दी जानकारी (etv bharat reporter) जैसे ही युवा अपनी पढ़ाई के अंतिम पड़ाव पर होते हैं, उन्हें नौकरी पाने के बारे में या कहीं न कहीं छात्रों को यह टेंशन होने लगती है, कि अब आगे कैसे कामयाब होना है. यही वह समय होता है जब उन्हें अपने भविष्य को लेकर आगे कदम बढ़ाना होता है. ऐसे में हर स्टूडेंट और उसके गार्जियन को यही चिंता सताती है कि जिस भी क्षेत्र में वह आगे बढ़ना चाहते हैं, उसके लिए शुरुआत कैसे और कहां से हो. इसी दिशा में शासन स्तर से भी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. श्रम एवं सेवायोजन विभाग के माध्यम से समय समय पर रोजगार मेले भी आयोजित होते है, लेकिन अब प्रदेश में ऐसे युवाओं के लिए संगम पोर्टल बेहद ही उपयोगी साबित हो सकता है.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने ईटीवी भारत को बताया, कि उत्तरप्रदेश शासन श्रम एवं सेवायोजन विभाग की बेहतर अवधारणा के तहत रोजगार संगम पोर्टल का विकास किया गया है. इस पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए सुविधाएं दी गई हैं. इसकी विशेषता यह है, कि जितने भी निजी और सरकारी संस्थान हैं उन सभी को इस पोर्टल पर लाया जा रहा है. प्रयास यह हैं, कि उन शिक्षण संस्थानों में जितने भी अंतिम वर्ष में बच्चे किसी भी कोर्स में पढ़ रहे हैं, उनका पंजीकरण अनिवार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े-यूपी में 33 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन: सामान्य पंजीकरण किसी भी संस्था का स्वयं करना है. उसका एक आईडी और पासवर्ड पश्चात स्टूडेंटस को प्राप्त होगा. इस दौरान किन क्षेत्रों में युवा पढ़ाई कर रहे, हैं या कोई तकनीकी ज्ञान ले रहे हैं उनका पूरा ब्यौरा उसमें रजिस्ट्रेशन के दौरान अंतिम वर्ष के छात्रों का सम्पूर्ण ब्यौरा संस्था को भरना होगा. इसके बाद उन स्टूडेंट्स की कैम्पस में प्लेसमेंट की प्रक्रिया की जाएगी. शशिभूषण उपाध्याय बताते हैं, कि जिस तरह से सेवायोजन कार्यालय में तमाम जानकारी अभ्यर्थियों के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, ठीक उसी तरह से संगम पोर्टल पर भी जानकारी देनी है. कोशिश यह है, कि जो भी बच्चे अंतिम वर्ष में किसी भी संस्थान में पढ़ रहे हैं उन्हें श्रम और सेवायोजय विभाग नौकरी उपलब्ध करा सकता है.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय बताते हैं, कि कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए स्वतंत्र है, जो पहले से सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराए हुए हैं उन्हें पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. उनके लिए जो पहले से रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी देने हेतु जो सुविधाएं सेवायोजन कार्यालय परिसर में और संस्थानों में भी चल रही हैं, वह चलती रहेंगी. संगम पोर्टल से सुविधा यह होगी, कि रिक्त पदों के अनुरूप ही कम्पनियों को ऐसे संस्थानों में ले जाएंगे. इससे ऐसे बच्चे जो कि कोई न कोई कोर्स करके जॉब के लिए परेशान रहते हैं, उन्हें परेशान नहीं रहना पड़ेगा. उन्हें समय से आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा. इससे उन स्टूडेंटस का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, साथ ही उन्हें कहीं न कहीं रोजगार की सुविधा भी उपलब्ध होगी. वह बताते हैं कि इससे एक लाभ तो यह होगा कि निजी क्षेत्र की सारी संभावनाओं पर हम बेहतर काम कर सकेंगे. इससे बेरोजगार बेटे और बेटियों के लिए बेहतर संभावनाएं विकसित होंगी.इससे युवाओ को जहां पढ़ाई के दौरान ही नौकरी मिले इस दिशा में यह एक खास प्रयास है.
यह भी पढ़े-खुशखबरी! मेरठ में बेरोजगारों के लिए खुला नौकरी का पिटारा, 50 से अधिक कम्पनियां होंगी शामिल