मेरठ :यूपी में बेटियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है. खास यह कि इस अवसर का लाभ सिर्फ बेटियां ही उठा सकती हैं. मेरठ में लगने जा रहे रोजगार मेले में बेटियों को 15 से लेकर 35000 तक की सैलरी वाली नौकरियां दी जाएंगी. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी, दोनों ही तरह के पद हैं. इस रोजगार मेले में केवल निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी और योग्यता के अनुसार प्रतिभागियों का चयन करेंगी. इस मेले में बीमा, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी आएंगी. इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम योग्तयता 10वीं पास रखी गई है. जानिए- इस रोजगार मेले में कैसे ले सकते हैं हिस्सा और कैसे होगा आवेदन.
16 अगस्त को मेरठ में लगने जा रहा है रोजगार मेला :मेरठ के आरजीपीजी गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में 16 अगस्त को सिर्फ लड़कियों के लिए ही यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी. इस मेले में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां हिस्सा लें, इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि जो भी इस जॉब फेयर में इंटरव्यू देने के लिए आएंगी, उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
20 से 25 निजी क्षेत्र की कंपनियां लेंगी हिस्सा :क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी के मुतबाकि इस जॉब फेयर में 20 से 25 अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी. इसमें बीमा सेक्टर, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियां अपनी जरूरत के अनुरूप रिक्त पदों के लिए बेटियों का चयन करेंगी. चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा.
बेटियों को मिलेगा ये वेतन :शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि रोजगार मेले में तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए बेटियों का चयन किया जाएगा. गैर तकनीकी पदों के लिए 12से 15 हजार प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. इसके अलावा तकनीकी पदों के लिए 20 से 30 हजार रुपया प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. जो भी युवतियां इस जॉब फेयर में साक्षात्कार के लिए आएंगी, उनसे किसी भी तरह का कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. पूरी चयन प्रक्रिया निःशुल्क है.