भिलाई :भिलाई फायनेंस कंपनी के साथ वहीं के कर्मचारियों ने गबन किया था. जिसमें फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धार 420, 409, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था.
पूर्व कर्मचारी ने किया था गबन :भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि कैलाश नगर एकता चौक लोहिया रोड ग्रेस कॉलोनी स्ट्रीट नंबर 07 हाउस 74 निवासी राजकुमार केवर्त स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड कंपनी का क्षेत्रीय प्रबंधक है. 3 अगस्त 2024 को ट्रांसफर होकर राजनांदगांव से भिलाई में रिपोर्टिग हुआ. कंपनी में ज्वाइन करने के बाद जब उसने अकाउंट्स चेक किए तो गड़बड़ी का पता चला.जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी.
रितेश बंजारे 2 दिसंबर 2022 से 10 फरवरी 2024 तक भिलाई में इसी कंपनी में काम करता था. जिसने लोन लेने वालों से पैसों की वसूली की.लेकिन कंपनी में जमा नहीं किया. युवक ने कुल 3 लाख 1 हजार 36 रूपए का गबन किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने टीम को बेमेतरा भेजकर आरोपी को गिरफ्तार किया- सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी