उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में हाथी ने युवक को पटका, अस्पताल में भर्ती, साथियों ने भागकर बचाई जान - Rishikesh Elephant Attack

Elephant Attack in Rishikesh ऋषिकेश के रायवाला के हरिपुर कलां क्षेत्र में हाथी के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, युवक के साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई.

Elephant Attack in Rishikesh
हाथी (फाइल फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 3:04 PM IST

ऋषिकेशः रायवाला के हरिपुर कलां रिहायशी इलाके में इंटर कॉलेज के पास टहल रहे एक युवक को हाथी ने सूंड में उठाकर पटक दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया. आरोप है कि वहां बेड नहीं मिला तो उसे जौलीग्रांट अस्पताल ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि हाथी के हमले में उसके तीन अन्य साथी भी बाल-बाल बचे. उधर, घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मियों का घेराव किया.

हाथी ने सूंड में उठाकर सोनू थापा को पटका, साथियों ने भागकर बचाई जान:जानकारी के मुताबिक, बुधवार यानी 25 सितंबर की रात करीब 8 बजे हरिपुर कलां के वार्ड नंबर 7 निवासी सोनू थापा (उम्र 40 वर्ष) तीन अन्य साथियों के साथ इंटर कॉलेज के पास टहल रहा था. तभी सूखी नदी की तरफ से अचानक एक हाथी आ धमका और सोनू थापा को उठाकर पटक दिया. जिसे देख सोनू के साथ मौजूद दो अन्य युवकों के होश फाख्ता हो गए. वो भी अपनी जान बचाकर भागे. इसी बीच आस पास के लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया.

ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने लगाया ये आरोप: ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने बताया कि तत्काल सोनू थाना को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, लेकिन वहां बेड न होने का हवाला देते हुए एम्स प्रशासन ने दूसरे अस्पताल ले जाने को कह दिया. इसके बाद सोनू को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया. वहीं, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे वन कर्मियों का घेराव कर गुस्सा जाहिर किया.

वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष: ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हाथी और दूसरे जंगली जानवर जान के लिए खतरा बने हुए हैं. हाथी कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था, लेकिन वन विभाग ने उसकी रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए. वन अधिकारी जन सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. एक साल पहले लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई ऊर्जा तारबाड़ (इलेक्ट्रिक फेंसिंग) चंद दिनों में ही क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते हाथी समेत अन्य जानवर रिहायशी इलाकों में धमक रहे हैं.

युवक पर हाथी के हमले की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया. घायल सोनू को पहले एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, लेकिन वहां उपचार नहीं हो सका. अब उसे जौलीग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. वन कर्मियों की टीम सोनू के साथ मौजूद है.- महेश सेमवाल, रेंज अधिकारी, मोतीचूर

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details