छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब घर आएगी स्मार्ट मीटर से बिजली, पावर कट और चोरी से मिलेगी मुक्ति - smart meter

smart meter in Kanker अब तक आप अपने मोबाइल और टीवी पर ही प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करते थे.लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बिजली भी प्रीपेड मोड पर उपलब्ध होगी.यानी आप जितनी बिजली जलाएंगे उतना ही पैसा आपको देना पड़ेगा.इसके लिए कांकेर बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर तैयारी करनी शुरु की है.कांकेर के सभी घरों और दुकानों में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर चुका है. ये स्मार्ट मीटर बिलकुल वैसे ही काम करेगा जैसे आपका मोबाइल सिम करता है.Kanker Electricity Department

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:53 PM IST

Electricity from smart meter
अब घर पर आएगी स्मार्ट मीटर से बिजली (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांकेर :छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने और बिजली बचत के लिए स्मार्ट मीटर का सहारा ले रही है. इस स्मार्ट मीटर की खासियत ये है कि आपको इसमें रिचार्ज कराना होगा. जैसे आप अपना डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज कराते हैं,ठीक वैसे ही आप अब बिजली के लिए अपना कनेक्शन रिचार्ज कराएंगे. इस मीटर की खासियत ये होगी कि जब आप बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तो आपका बैलेंस नहीं कटेगा.रिचार्ज खत्म होने के बाद बिजली ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.

अब घर पर आएगी स्मार्ट मीटर से बिजली (ETV Bharat Chhattisgarh)

डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य :कांकेर बिजली विभाग के अनुसार कांकेर में डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही 4 हजार डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर में भी स्मार्ट मीटर लगेंगे. मौजूदा समय में कांकेर में 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. लेकिन ये मीटर फिलहाल पोस्टपेड मोड पर काम कर रहे हैं. बिजली विभाग के मुताबिक 25 हजार स्मार्ट मीटर लगने के बाद प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा.

क्या होगी स्मार्ट मीटर की खासियत ?:स्मार्ट मीटर की खासियत ये रहेगी कि यदि आप अपना रिचार्ज किसी कारण से नहीं कर सके हैं.और रिचार्ज आधी रात को खत्म हो रहा है तो भी आपके घर की बिजली नहीं कटेगी.बल्कि पूरी रात बिजली सप्लाई होने के बाद अगली सुबह कटेगी.जो भी पैसा पूरी रात का बिजली मीटर चार्ज करेगा,वो आपके अगले रिचार्ज में अर्जेस्ट हो जाएगा.यानी आपका खाता माइनस में चला जाएगा.इसके बाद अगला रिचार्ज करते ही बिजली सप्लाई दोबारा शुरु हो जाएगी.

कब तक लगेंगे सभी घरों में स्मार्ट मीटर :बिजली विभाग की माने तो अक्टूबर माह तक कांकेर के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन इस योजना का फायदा तभी होगा जब बिजली चोरी रुकेगी.

कोरबा में बिजली विभाग ने शुरू की स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी, प्रीपेड आधार पर देना होगा बिल

रायपुर के गुढ़ियारी में बिजली विभाग के रीजनल ट्रांसफार्मर स्टोर में भयावह आग, रात को सीएम साय ने किया मुआयना

ABOUT THE AUTHOR

...view details