कांकेर :छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने और बिजली बचत के लिए स्मार्ट मीटर का सहारा ले रही है. इस स्मार्ट मीटर की खासियत ये है कि आपको इसमें रिचार्ज कराना होगा. जैसे आप अपना डीटीएच और मोबाइल रिचार्ज कराते हैं,ठीक वैसे ही आप अब बिजली के लिए अपना कनेक्शन रिचार्ज कराएंगे. इस मीटर की खासियत ये होगी कि जब आप बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तो आपका बैलेंस नहीं कटेगा.रिचार्ज खत्म होने के बाद बिजली ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी.
डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य :कांकेर बिजली विभाग के अनुसार कांकेर में डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही 4 हजार डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर में भी स्मार्ट मीटर लगेंगे. मौजूदा समय में कांकेर में 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. लेकिन ये मीटर फिलहाल पोस्टपेड मोड पर काम कर रहे हैं. बिजली विभाग के मुताबिक 25 हजार स्मार्ट मीटर लगने के बाद प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम पूरी तरह से लागू हो जाएगा.