नई दिल्ली:राजधानी मेंपिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. इस बढ़ती गर्मी के कारण दिल्ली में बिजली की मांग, पिछले 15 साल में अपनी पीक पर मई में ही पहुंच गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अक्सर बिजली की हाई डिमांड जुलाई या अगस्त में होती है, लेकिन इस बार 21 मई को दिल्ली में बिजली की डिमांड 7717 मेगावॉट रही.
उन्होंने कहा कि इतनी अधिक मांग के बावजूद दिल्ली में पावर सप्लाई को लेकर कोई समस्या नहीं आई और इतनी गर्मी में भी उसी तरह पावर सप्लाई की जा रही है. इस बार जुलाई-अगस्त में बिजली की डिमांड 8000 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जिसके लिए दिल्ली सरकार और तीनों बिजली कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं. देश में यह एकलौता राज्य है, जो 24 घंटे बिजली की सप्लाई कर रहा है.