चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला और करनाल में इलेक्ट्रिक बसें चलनी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस का वर्चुअली शुभारंभ किया. इन सभी इलेक्ट्रिक बसों में आगामी 7 दिन तक यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. इन बसों में यात्रियों के लिए हर प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी डोर समेत अन्य इक्विपमेंट भी मौजूद हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं इलेक्ट्रिक बसें: ये सभी इलेक्ट्रिक एसी बसें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इसमें इमरजेंसी डोर से लेकर फायर इक्विपमेंट भी मौजूद हैं. पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से पंचकूला के लिए इलेक्ट्रिक बस सर्विस का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत जिला पंचकूला भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.