पटनाः बिहार की राजनीति में 'बदलाव' और 'विकल्प' का दावा लेकर उतरे प्रशांत किशोर पहली बड़ी परीक्षा में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके. एक साल से अधिक समय तक पदयात्रा करने के बाद पार्टी का गठन कर प्रशांत किशोर ने खुद को एक गंभीर खिलाड़ी के रूप में पेश करने की कोशिश की. लेकिन, उपचुनाव के नतीजों ने उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए. चार में से सिर्फ एक सीट पर उनके उम्मीदवार की जमानत बची है, जिसके बाद विरोधी दल तंज कस रहे हैं.
"प्रशांत किशोर उपचुनाव में बुरी तरह से फेल हुए. जीत का दावा करने वाले प्रशांत किशोर सिर्फ एक सीट पर जमानत बचा पाए. बाकी के तीन सीट पर उनके उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा पाए. दो सीटों पर तो 5% से कम वोट मिला है. प्रशांत किशोर को भविष्य में गठबंधन की सियासत का रुख करना पड़ेगा, नहीं तो नतीजा ऐसे ही होंगे."- डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
विरोधी दल ने कसा तंज: भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि प्रशांत किशोर वोट कटवा साबित हुए. बिहार की जनता ने इन्हें उपचुनाव में ही खारिज कर दिया. प्रशांत किशोर को फिर से रणनीति बनाने के काम में लग जाना चाहिए. हालांकि बिहार हारने के बाद प्रशांत किशोर को अब रणनीति बनाने का काम भी नहीं मिलेगा. जदयू प्रवक्ता निहोरा यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर बैनर पोस्टर लगाने वाले लोग हैं. उपचुनाव में महिलाओं ने औकात बता दिया.
"प्रशांत किशोर शराबबंदी खत्म करने की बात कह रहे थे और उसी का जवाब प्रशांत किशोर को उपचुनाव में मिला है. प्रशांत किशोर भविष्य में बिहार की राजनीति में प्रासंगिक नहीं हैं. अब उन्हें पुराने रास्ते पर चले जाना चाहिए. बिहार की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है."- निहोरा यादव, जदयू प्रवक्ता
PK को जोर का झटकाः 2 अक्टूबर 2024 को राजनीतिक पार्टी बनाने वाले प्रशांत किशोर को चुनाव में जोर का झटका लगा है. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर पिछले 1 साल से बिहार के अंदर पदयात्रा कर रहे थे. दल के गठन के साथ ही प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में कूदने का फैसला लिया. चारों सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए. उपचुनाव में प्रशांत की पार्टी जनसुराज को जमानत बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.