श्योपुर: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर चुनाव आयोग ने विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया है. हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी. कटारे ने चुनाव आयोग से कहा था कि सिकरवार बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं. 2017-18 उपचुनाव में भी शिकायत के बाद उन्हें हटाया गया था. इसी वजह से 2020-21 में मुंगावली उपचुनाव के समय भी सिकरवार को हटाया गया था.
कटारे ने पूछा कि हर बार आखिर उनको ही रिटर्निंग ऑफिसर क्यों बनाया जाता है?
कटारे ने कहा कि इस बार फिर उदय सिंह सिकरवार को विजयपुर उपचुनाव कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है. आखिर हर बार उनको ही क्यों रिटर्निंग ऑफिसर बनाया जाता है? कटारे की शिकायत पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने राज्य शासन को निर्देश दिया कि एसडीएम सिकरवार का तबादला श्योपुर जिले से बाहर किया जाए. साथ ही श्योपुर एसडीएम मनोज गढ़वाल को विजयपुर का चार्ज दिया जाए.
ये भी पढ़ें: |