छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में सरोज पांडेय पर चुनाव प्रचार के आरोप, सरोज ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब - Korba Lok Sabha Election 2024 - KORBA LOK SABHA ELECTION 2024

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग के बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी करने से दोनों राजनैतिक दलों में सियासी जंग छिड़ गया है. कांग्रेस ने चिरमिरी में बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम की आड़ में बीजेपी पर चुनाव प्रचार का आरोप लगाया है. कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

KORBA LOK SABHA ELECTION 2024
सरोज पांडेय को चुनाव आयोग का नोटिस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Apr 28, 2024, 2:07 PM IST

बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में चुनाव प्रचार के आरोप

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई के मतदान होना है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले में भी चुनाव होने हैं. लेकिन तीसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया और कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

बीजेपी पर धार्मिक कार्यक्रम में प्रचार करने के आरोप: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोकसभा कोरबा में सियासी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत की थी. एमसीबी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पत्र में बताया गया है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के शास्त्री स्टेडियम में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस धार्मिक कार्यक्रम की आढ़ में प्रचार प्रसार करने में लगी है.

सरोज पांडेय के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा

"आस्था की आड़ लेकर वोट मांगना सरासर गलत": एमसीबी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने चिरमिरी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताई. अशोक श्रीवास्तव ने कहा, "हम किसी धर्म का विरोध नहीं करते धर्म अपने जगह एक समान है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज, जो सनातन धर्म, राम कथा और हनुमान जी की कथा का वाचन करते है. हम सब की श्रद्धा भी उन पर है. लेकिन जिस प्रकार से कल भारतीय जनता पार्टी ने धीरेंद्र शास्त्री जी का दुरुपयोग किया, धर्म के नाम पर आस्था के साथ खिलवाड़ किया और वहां पर लोगों का भीड़ इकट्ठा कर अपना प्रचार प्रसार किया, पूर्णता आचार संहिता का उल्लंघन है. यह बिल्कुल ही धर्म के खिलाफ है."

"पूजा पाठ तो होते रहना चाहिए, इस पर किसी प्रकार का किसी को कोई दिक्कत नहीं. लेकिन जिस प्रकार से आस्था की आड़ लेकर चुनावी मुद्दा बनाकर बीजेपी प्रत्याशी ने वोट मांगा, जिस तरह धार्मिक कार्यक्रम में बीजेपी के पर्चे बांटे गए, यह खुला आचार संहिता का उल्लंघन था. यह सरासर गलत है या आस्था के साथ खिलवाड़ है. धर्म में राजनीति की कोई जगह नहीं है. आस्था अपनी जगह है और राजनीति अपनी जगह है. दोनों को शामिल करना उचित नहीं है." - अशोक श्रीवास्तव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, एमसीबी

कांग्रेस की चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग: अशोक श्रीवास्तव ने आगे कहा, "भाजपा ने आस्था को सामने लाकर चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों का दिमाग परिवर्तन किया. भाजपा ने अपने चुनावी मुद्दे इस पर रखकर लोगों से चुनाव प्रचार कर वोट मांगा है, जिसका विरोध हम करते हैं. हमारे द्वारा चुनाव आयोग को इसकी शिकायत भी की गई है. लेकिन चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रही है. न कोई एसडीएम, तहसीलदार, कलेक्टर कार्रवाई कर रहे हैं, न निर्वाचन आयोग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैंम. इस पर कार्यवाही करने की हम मांग करते हैं."

"जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं":चिरमिरी में आयोजितबागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार के आरोपों को बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं. हम उसका जवाब देंगे. वो हमेशा ही विषयों को परिवर्तित करने की कोशिश करते हैं. जब सीधी लड़ाई में जीत नहीं पाते हैं, तो लड़ाई को इस प्रकार से मोड़ने की दिशा में यह गलत शुरुआत है और उसपर हम जवाब देंगे."

"बाबा बागेश्वर धाम में लोगों की बहुत आस्था है. तो यदि उस आस्था पर आघात होता है, तो यह उचित नहीं है. हर कोई जहां उसकी आस्था है, वहां जा सकते हैं. ये पहले भगवान राम के लिए भी यही करते थे. कांग्रेस का ये पुराना इतिहास है कि वो एक वर्ग के वोट के लिए वोट की तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं." - सरोज पांडेय, बीजेपी प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा सीट

कांग्रेस के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री की सफाई: बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम में बीजेपी के चुनाव प्रचार के आरोपों पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, बाबा बागेश्वर जी की कार्यक्रम बाबाबागेश्वर धाम समिति कोरबा लोकसभा पूरे क्षेत्र के द्वारा किया गया था. यह न तो किसी प्रत्याशी के द्वारा किया गया और न तो मेरे द्वारा किया गया. मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं. जब भी कई बड़े धार्मिक आयोजन होंगे किसी भी समाज का, किसी भी धार्मिक संगठन द्वारा तो निश्चित रूप से उसमें अपनी सहभागिता होगी."

"मैंने जो श्रद्धालु हैं, उनका भी स्वागत किया और महाराज जी का भी स्वागत किया. इस आयोजन में सांसद प्रत्याशी सरोज पांडेय जी का किसी प्रकार का सहभागिता नहीं है. चुनाव आयोग का काम है नोटिस जारी करना, उसका जवाब दिया जाएगा." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

चुनाव आयोग ने सरोज पांडेय को भेजा नोटिस: जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने गंभीरता से पूरे मामले की जांच की. जिसके बाद भाजपा पर उठ रहे सवाल और कांग्रेस के लगाए आरोप को लेकर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की. चुनाव आयोग ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया करते हुए उनसे जवाब मांगा है कि आखिर क्यों ना उन पर कोई कार्यवाही की जाए.

चुनाव आयोग के नोटिस के बाद कोरबा में मानों कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ गई हो. दोनों पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है. अब देखना होगा कि इस नोटिस के जवाब में सरोज पांडेय किस तरह से अपना पक्ष रखती हैं.

कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024
कोयलांचल में प्रदूषण बेरोजगारी और पुनर्वास बड़ा मुद्दा, इस बार क्या है कोरबा की जनता का मूड, जानिए - Korba Lok Sabha Election 2024
कोल घोटाले को लेकर ज्योत्सना महंत पर आरोप, सरोज पाण्डेय बोली संलिप्त नहीं तो प्रमाणित करें - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 28, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details