नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जैसे ही आचार संहिता लागू हुई, नोएडा पुलिस ने बदमाशों पर कार्रवाई तेज कर दी. अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. हिस्ट्रीशीटरों पर गहन निगरानी रखी जा रही है. जबकि चिन्हित बदमाशों की हर गतिविधि की जानकारी पुलिस की टीमें जुटा रही है.
डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से 6 अप्रैल तक नोएडा जोन में 52 बदमाशों को तमंचे और चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. 26 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. 148 व्यक्तियों को छह महीने के लिए पाबंद किया गया है. 63 प्रकरणों में 64 तस्करों को शराब और बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 661 लीटर शराब बरामद हुई है.
आचार संहिता लगते ही नोएडा पुलिस अलर्ट वहीं, 17 मामलों में कुल 19 तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई हुई है. इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है. चार मामले में 18 अभ्यस्त अपराधियों के खिलाफ अवैध क्रियाकलाप पाए जाने पर उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है. साथ ही 522 चालानी रिपोर्ट में आठ हजार 188 लोगों को पाबंद किया गया है. 134 मामलों में 210 आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई हुई है. इसके अलावा चुनाव में पैसा और बाहुबल का प्रयोग न होने पाए इसके लिए भी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
डीसीपी ने बताया कि 50 हजार रुपये से अधिक कैश लेकर चलने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है. थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से ढाई लाख रुपए की रकम बरामद कर उसे सील कर दिया है. संबंधित विभागों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को आवंटित अर्धसैनिक बल के माध्यम से एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई भी प्रतिदिन हो रही है.
इसके अलावा, चयनित 146 हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की नजर है. इनकी पुलिस गहन निगरानी रख रही है. जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही है. संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए जनपद के तीनों जोन में पुलिस की दस टीमें बनाई गई हैं.