हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत - LOK SABHA ELECTION

Chandigarh Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. चंडीगढ़ में भी आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. बुधवार को इंडिया गठबंधन और बीजेपी के नेताओं ने रोड शो किया.

आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर
आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 12:59 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं भाजपा के प्रत्याशी संजय टंडन का चुनाव प्रचार करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे.

अरविंद केजरीवाल का रोड शो:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में रोड शो किया. रोड शो में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिली. रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "यह चुनाव देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है, अन्यथा यह देश तानाशाही में तब्दील हो जाएगा. केजरीवाल तानाशाही के खिलाफ प्रतिरोध का जीता जागता उदाहरण हैं, जिसने अपने सिद्धांतों से समझौता करने से इनकार कर दिया". केजरीवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस और आप कार्यकर्ता मिलकर चंडीगढ़ में इतिहास रचेंगे.

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की सभा: चंडीगढ़ के सेक्टर 40 के रामलीला ग्राउंड में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित किया. अुनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को सुरक्षित और विकास के पथ पर लाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसा दमदार प्रधानमंत्री चाहिए. नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी अर्थ व्यवस्था बन जाएगा. अनुराग ठाकुर ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन को विजयी बनाने की अपील की.

कपिल सिब्बल की पीसी: कपिल सिंब्बल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कपिल सिब्बल ने कहा कि "नरेन्द्र मोदी को जहां विवेक शब्द का मतलब तक नहीं पता वे विवेकानंद मेमोरियल रॉक के पास आकर तीन दिनों का ध्यान लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री विवेक की बात करते हैं लेकिन उन्होंने विवेक के बारे में कुछ नहीं पता". उन्होंने कहा कि मोदी जिन बातों के दम पर सत्ता में आए थे उसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें:"मोदी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं...कंगना रनौत की संगत का असर प्रधानमंत्री पर" - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:"बेरोज़गारी और महंगाई पर क्यों नहीं बोलते मोदी ?...हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र की बात कहकर लोगों को कर रहे गुमराह" - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details