बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बुजुर्ग ने वोटरों का बढ़ाया उत्साह, घर से बूथ तक व्हीलचेयर से पहुंचकर किया वोट - Voting In Pataliputra - VOTING IN PATALIPUTRA

Voters In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में एक दिव्यांग वोटर वोट करने पहुंचे. वे अपने घर से बूथ तक व्हीलचेयर से आए. उन्हें देखकर युवाओं में भी उत्साह बढ़ गया. वोट करने आए पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हम मैसेज देना चाहते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें.

Voters In Masaurhi
मसौढ़ी में दिव्यांग बुजुर्ग ने वोटरों का बढ़ाया उत्साह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 5:31 PM IST

पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह (ETV Bharat)

पटना: बिहार की 8 सीटों पर सातवें चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच अंतिम चरण के चुनाव में राजधानी पटना में भी वोट डाले जा रहे हैं. जहां पटना से सटे मसौढ़ी में एक ऐसा दिव्यांग वोटर देखने को मिला जो अपने घर से व्हीलचेयर पर बैठकर बूछ तक पहुंचा.

दिव्यांग ने दिया वोट:दरअसल, लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है और अपना मताधिकार उपयोग कर रहे है. इस बीच मसौढ़ी में बूथ पर आए दोनों पैर से दिव्यांग वोटर में भी महापर्व का उत्साह देखने को मिला. वह अपने घर से बूथ तक व्हीलचेयर से आए और वोट दिया.

व्हिलचेयर से बूथ पर पहुंचे: बताया जा रहा कि मसौढ़ी के बूथ नंबर 66 पर श्रीमती गिरिजाकुवंर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने व्हिलचेयर पर जाकर वोट कास्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मेरा वोट देश के विकास के लिए हैं. दोनों पैर से लाचार और बीमार होने के बावजूद मजबूत सरकार बनाने के लिए और देश के विकास के लिए हमने वोट दिया है.

युवाओं को किया मोटिवेट: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को हम मैसेज देना चाहते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले. जब हमारे जैसे बुजुर्ग वोटर बूथ तक पहुंचकर व्हीलचेयर की मदद से वोट कर सकते हैं तो आप युवा आगे आए. बता दें कि पूरे मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 425, 85 प्लस मतदाता हैं और जिसमें 29 बुजुर्ग वोटरों ने पोस्टल बैलैट की मदद से वोट कास्ट किया है.

"हम युवाओं को यही संदेश देना चाहते हैं कि हमारे जैसे दोनों पैर से विकलांग और पचासी वर्ष का बुजुर्ग जब मतदान देने आ सकता है तो आप लोग भी इस महापर्व में हिस्सा लीजिए. हमारे हर एक वोट से देश मजबूत बनेगा." - रामचंद्र सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक, श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल

इसे भी पढ़े- रवि शंकर प्रसाद ने परिवार के साथ किया मतदान, बड़े मत के अंतर से जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details