पटना: बिहार की 8 सीटों पर सातवें चरण के तहत सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच अंतिम चरण के चुनाव में राजधानी पटना में भी वोट डाले जा रहे हैं. जहां पटना से सटे मसौढ़ी में एक ऐसा दिव्यांग वोटर देखने को मिला जो अपने घर से व्हीलचेयर पर बैठकर बूछ तक पहुंचा.
दिव्यांग ने दिया वोट:दरअसल, लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है और अपना मताधिकार उपयोग कर रहे है. इस बीच मसौढ़ी में बूथ पर आए दोनों पैर से दिव्यांग वोटर में भी महापर्व का उत्साह देखने को मिला. वह अपने घर से बूथ तक व्हीलचेयर से आए और वोट दिया.
व्हिलचेयर से बूथ पर पहुंचे: बताया जा रहा कि मसौढ़ी के बूथ नंबर 66 पर श्रीमती गिरिजाकुवंर हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने व्हिलचेयर पर जाकर वोट कास्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मेरा वोट देश के विकास के लिए हैं. दोनों पैर से लाचार और बीमार होने के बावजूद मजबूत सरकार बनाने के लिए और देश के विकास के लिए हमने वोट दिया है.