राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में गई बुजुर्ग की जान, मृतक के भाई ने ASI पर लगाए ये गंभीर आरोप - Murdered In Land Dispute - MURDERED IN LAND DISPUTE

Murdered In Land Dispute, अलवर में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के भाई ने स्थानीय थाने के एएसआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Murdered In Land Dispute
जमीन विवाद में गई बुजुर्ग की जान (ETV BHARAT ALWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 3:58 PM IST

मृतक का भाई नूर मोहम्मद (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर.जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में पिछले दो साल से चल रहे जमीनी झगड़े के बीच बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने 68 वर्षीय बुजुर्ग पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं, बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है.

मृतक के भाई नूर मोहम्मद ने बताया कि दो साल पहले मृतक सूबेदार खा ने एक प्लॉट लिया था. इस बात को लेकर आलापुर गांव के ही दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को ऐतराज था. इसके चलते वो सूबेदार खा के परिवार के साथ आए दिन झगड़ा किया करते थे. वहीं, बुधवार शाम को सूबेदार खा अलवर से अपने गांव लौट रहे थे, तभी गांव के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें -जमीन विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सूबेदार खा के हाथ, पैर व सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और अधमरी हालत में सूबेदार खा को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. नूर मोहम्मद ने कहा कि दो साल से शमशु, जफर, गबरू, अकबर सहित अन्य लोग गिरोह बनाकर लगातार सूबेदार खा के परिवार पर दबाव बना रहे थे कि वो जमीन छोड़ दें. साथ ही कई बार उन्हें धमकी भी दी थी. परिजनों ने घटना की रिपोर्ट अकबरपुर थाना में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाने के एएसआई पर लगाया ये आरोप : नूर मोहम्मद ने बताया कि इससे पहले भी दूसरे पक्ष के लोगों ने सूबेदार खा के बड़े बेटे पर हमला किया था. वहीं, सूबेदार खा व नूर मोहम्मद की ओर से अकबरपुर थाने में शिकायत भी की गई थी, लेकिन एएसआई प्रकाश मीणा की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इससे पहले हुए हमले के दौरान पुलिस गांव में आकर मौके से लाठी, डंडे व सरिया बरामद की थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया, जिसके चलते दूसरे पक्ष के लोगों का हौसला बढ़ता गया और बुधवार को उन्होंने सूबेदार खा पर ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें -भरतपुर में जमीन के विवाद में चचेरे भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

ऐसे शुरू हुई रंजिश :नूर मोहम्मद ने बताया कि सूबेदार खा ने दो साल पहले आलापुर गांव के ही शमशु से एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन एक साल बाद शमशु की ओर से जबरन प्लॉट को कब्जाने की कोशिश की गई. वो कहने लगा कि यह प्लॉट उसका है. उसके बाद दोनों के बीच रंजिश शुरू हो गई. साथ ही उन्होंने एएसआई पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शमशु हमारे सामने निकल कर पूरे गांव में घूमता है, जबकि गलती उसकी है. इस मामले में थाना अधिकारी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि इस संबंध में सूबेदार खा के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जिस पर जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details