हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रात में सोते समय बुजुर्ग व्यक्ति की तेजधार हथियार से हत्या, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला - OLD MAN MURDERED IN JIND

जींद में सोमवार की रात बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. सुबह होने पर लोगों को खून से लथपथ शव मिला.

OLD MAN MURDERED IN JIND
मृतक की फोटो (बाएं), मौके पर मौजूद परिजन (दाएं) (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 8:05 PM IST

जींद: गांव पालवां में बीती देर शाम घर में किसी व्यक्ति ने तेजधार हथियार से वार करके बुजुर्ग की हत्या कर दी. हत्या की घटना से गांव में हडकंप मच गया. मृतक बुजुर्ग व्यक्ति अविवाहित था. मंगलवार को उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई के दामाद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अविवाहित था मृतक

गांव पालवां निवासी ओमप्रकाश (65) अविवाहित था और अपने छोटे भाई के बगल में अपने मकान में अकेला रहता था. बीती देर शाम को किसी व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. मृतक के छोटे भाई जयभगवान के दामाद गांव कुराड कलायत कैथल निवासी सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ताऊ ससुर ओमप्रकाश के पड़ोसी से हत्या की सूचना मिली थी. जब वह मौके पर पहुंचा तो ओमप्रकाश खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था. उचाना थाना पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

नजदीकी संदेह के दायरे में

मृतक ओमप्रकाश की हत्यारों के साथ हाथापाई हुई थी, उसने हत्यारे से बचने का प्रयास भी किया था. बचाव के दौरान वहां रखी कुर्सी भी टूट गई. चार पाई के नीचे रखा तसला पलटा हुआ था. घटना स्थल पर बिखरे साक्ष्य इस तरफ इशारा कर रहे थे कि वारदात को अंजाम किसी नजदीकी व्यक्ति ने दिया है. हत्या के पीछे क्या कारण रहे, हत्यारे कौन थे, समेत अन्य तथ्यों को पुलिस खंगाल रही है. उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मृतक अकेला रहता था. मृतक के छोटे भाई के दामाद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नूंह: संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

इसे भी पढ़ें :संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाये हत्या के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details