जींद: गांव पालवां में बीती देर शाम घर में किसी व्यक्ति ने तेजधार हथियार से वार करके बुजुर्ग की हत्या कर दी. हत्या की घटना से गांव में हडकंप मच गया. मृतक बुजुर्ग व्यक्ति अविवाहित था. मंगलवार को उचाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई के दामाद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अविवाहित था मृतक
गांव पालवां निवासी ओमप्रकाश (65) अविवाहित था और अपने छोटे भाई के बगल में अपने मकान में अकेला रहता था. बीती देर शाम को किसी व्यक्ति ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. मृतक के छोटे भाई जयभगवान के दामाद गांव कुराड कलायत कैथल निवासी सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ताऊ ससुर ओमप्रकाश के पड़ोसी से हत्या की सूचना मिली थी. जब वह मौके पर पहुंचा तो ओमप्रकाश खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ था. उचाना थाना पुलिस ने सुभाष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.